Stokes या Curran नहीं, इस ऑलराउंडर पर होगी सबसे ज्यादा पैसों की बारिश; KKR के पूर्व खिलाड़ी ने की भविष्यवाणी
बेन स्टोक्स और सैम करन पर आईपीएल 2023 के ऑक्शन टेबल पर बड़ी बोली लग सकती है।
आईपीएल के आगामी सीजन के लिए मिनी ऑक्शन दिसंबर में होने की संभावना है। इससे पहले बीते मंगलवार(15 नवंबर) को सभी टीमों ने अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट साझा की। सभी फैंस और दिग्गजों को उम्मीद है कि आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में बेन स्टोक्स और सैम करन पर खूब बड़ी बोली लगेगी, लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्ड के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा का मानना है कि बेन स्टोक्स या सैम करन से भी महंगे ऑस्ट्रेलिया ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन हो सकते हैं।
आकाश चोपड़ा ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए भविष्यवाणी की। उन्होंने लिखा, 'कैमरून ग्रीन सबसे महंगे खिलाड़ी हो सकते हैं, अगर वह अपना नाम ऑक्शन में भेजते हैं तो। सैम करन भी मंहगे पिक होंगे। बेन स्टोक्स तीसरे सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी होने चाहिए। ऑक्शन के डायनेमिक अजीब होते हैं और आश्चर्यचकित कर सकते हैं, लेकिन यह ऑर्डर और प्रेफरेंस हैं।'
Trending
इसके अलावा पूर्व क्रिकेटर ने एक ओर ट्वीट साझा करते हुए कहा कि मयंक अग्रवाल सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी बन सकते हैं। वहीं उनके अनुसार मयंक मारकंडे, पीयूष चावला और अमित मिश्रा पर भी सभी की निगाहें रहेगी। आकाश चोपड़ा ने आगे लिखा, हेनरिक क्लासेन, रिजा हेनड्रिक्स और रिले रूसो को भी मिनी ऑक्शन में अच्छी रकम मिल सकती है।
Mayank Agarwal to be the most expensive Indian player on 23rd.
— Aakash Chopra (@cricketaakash) November 15, 2022
Three leggies—Mayank Markanday, Piyush Chawla and Amit Mishra should attract interest.
Klassen, Reeza Hendricks & Rilee Rossouw should get decent traction too.
Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से
बता दें कि मयंक अग्रवाल पिछले सीजन पंजाब किंग्स की कप्तानी करते नज़र आए थे, लेकिन अब पंजाब की टीम ने उन्हें रिलीज करने का फैसला किया है। आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स की अगुवाई भारतीय टीम के स्टार और सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन करते दिखेंगे। बात करें अगर कैमरून ग्रीन के बारे में तो उन्होंने अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 8 टी-20 मुकाबलों में 173.75 की स्ट्राइक रेट 139 रन बनाए हैं।