इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के आगामी सीजन के लिए मेगा ऑक्शन होने वाला है जिससे पहले सभी टीमों को अपने कुछ खिलाड़ियों को रिटेन करने का मौका मिलेगा। इसी मुद्दे पर भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने एक बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। दरअसल, आकाश चोपड़ा ने बड़ा बयान देते हुए ये कहा है कि आरसीबी आगामी सीजन के लिए सिर्फ दो ही खिलाड़ियों को रिटेन करेगी।
आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो साझा किया जिसमें उन्होंने आरसीबी किन खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है इस पर अपना मत रखा। यहां उन्होंने साफ शब्दों में ये कहा कि बेंगलुरु की टीम सिर्फ और सिर्फ दो खिलाड़ी विराट कोहली और मोहम्मद सिराज को रिटेन करना चाहेगी और इसके अलावा वो कप्तान फाफ डु प्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन यहां तक कि भारतीय बल्लेबाज़ रजत पाटीदार को भी बाहर कर सकती है।
वो बोले, 'ये एक बड़ा सवाल है उन्हें किसे रिटेन करना चाहिए। एक नाम तो पक्का है विराट कोहली। बिना किसी शक वो विराट को जरूर रिटेन करेंगे। लेकिन उनके बाद कौन? वो फाफ को रिटेन नहीं कर सकते और उन्हें करना भी नहीं चाहिए। मुझे नहीं लगता कि उन्हें ग्लेन मैक्सवेल को भी रिटेन करना चाहिए।'