Advertisement

'ऋषभ पंत का फ्यूचर तगड़ा है, मुझे लगता है वो इंडियन टीम का कप्तान बनेगा'

ऋषभ पंत आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करते हैं। वह भारतीय टीम की वर्ल्ड कप स्क्वाड का हिस्सा हैं।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat September 16, 2022 • 13:09 PM
Cricket Image for 'ऋषभ पंत का फ्यूचर तगड़ा है, मुझे लगता है वो इंडियन टीम का कप्तान बनेगा'
Cricket Image for 'ऋषभ पंत का फ्यूचर तगड़ा है, मुझे लगता है वो इंडियन टीम का कप्तान बनेगा' (Rishabh Pant)
Advertisement

क्रिकेट के मैदान पर विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत का प्रदर्शन बीते समय में कुछ खास नहीं रहा है। ऋषभ की फॉर्म उनका साथ नहीं दे रही है, वहीं एशिया कप में भी वह कुछ खास कमाल नहीं कर सके। हालांकि इन सब के बावजूद चयनकर्ताओं ने उन्हें टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का सदस्य बनाया है। इसी बीच अब मशहूर कमेंटेटर और पूर्व क्रिकेटर आकाश चौपड़ा ने ऋषभ पंत पर एक बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। आकाश चोपड़ा का मानना है कि पंत भविष्य में इंडियन टीम के कप्तान बन सकते हैं।

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें उन्होंने ऋषभ पंत पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए बड़ी भविष्यवाणी की। उन्होंने कहा, 'टेस्ट क्रिकेट सबसे मुश्किल होता है, लेकिन ऋषभ ने आसानी से उसे शॉट आउट कर लिया। वनडे थोड़ा आसान होता है जिस तरह से पंत क्रिकेट खेलते हैं। लेकिन टी-20 क्रिकेट के लिए ऋषभ पंत खास बने हैं ऐसा लगता है।'

Trending


पूर्व क्रिकेटर ने अपना बयान आगे रखा। वह बोले, 'ऐसा लगता है कि ऋषभ पंत जिस तरह से लेटकर गिरकर छक्के मारते हैं वो टी-20 फॉर्मेट के लिए ही बने हैं, लेकिन इस फॉर्मेट का डीएनए वो अब तक समझ नहीं सके है। वो उसे समझने की कोशिश कर रहे हैं। पंत कभी धीमा खेल जाते हैं, कभी विकेट फेंककर चले जाते हैं। लेकिन मुझे लगता है उनका फ्यूचर काफी तगड़ा होगा और वह फ्यूचर में टी-20 फॉर्मेट में भारतीय टीम के कप्तान बनेंगे।'

एशिया कप में बना पाए सिर्फ 51 रन

Also Read: Live Cricket Scorecard

भारतीय टीम के लिए एशिया कप 2022 किसी बुरे सपने जैसा रहा था। इस बड़े टूर्नामेंट में ऋषभ पंत ने भी टीम को निराश किया। पंत के बैट से 4 मुकाबलों में महज़ 51 रन ही निकले थे। इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 20 रन था। 


Cricket Scorecard

Advertisement