भारत ने शुक्रवार को रांची में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। भारतीय टीम के लिए टॉप स्कोरर रहे ओपनिंग बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul), जिन्होंने 49 गेंदों में छह चौकों औऱ दो छक्कों की बदौलत 65 रनों की पारी खेली।
उनकी इस पारी के बाद पूर्व क्रिकेटर और मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने भविष्यवाणी की है कि अगर खिलाड़ियों की सैलरी की कोई सीमा नहीं होती तो आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में केएल राहुल पर 20 करोड़ से ज्यादा की बोली लगेगी।
चोपड़ा ने ट्वीट किया,“ अगर केएल राहुल ऑक्शन में जाते हैं.. और अगर ड्राफ्ट सिस्टम में किसी खिलाड़ी के वेतन की सीमा नहीं तय नहीं होती.. तो वह (केएल राहुल) आसानी से आगामी ऑक्शन में सबसे महंगे खिलाड़ी होंगे। 20 करोड़ प्लस ”
If KL Rahul ends up in the auction…and if the draft system doesn’t put a ceiling on a player’s salary…he will easily be the most expensive player in the upcoming auction. 20 Crore +.
— Aakash Chopra (@cricketaakash) November 19, 2021