Cricket Image for IPL 2021 : आकाश चोपड़ा ने की बड़ी भविष्यवाणी, कहा- आईपीएल ऑक्शन में ये खिलाड़ी बिक (Image Credit : Google Search)
आईपीएल 2021 अभी कुछ महीने दूर है और टीमों ने पहले ही अपने रिटेन और रिलीज़ किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। इसके साथ-साथ, खिलाड़ियों के ट्रेड लिए विंडो भी खुली हुई है। दूसरी ओर, मिनी-ऑक्शन फरवरी में होने वाला है। ऐसे में क्रिकेट के गलियारों में एक बार फिर से ये अटकलें तेज़ हो गई हैं कि कौन सा खिलाड़ी इस बार सबसे महंगा बिकेगा।
हालांकि, मिनी- ऑक्शन से पहले मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने एक भविष्यवाणी करते हुए बताया है कि ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क आगामी आईपीएल सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी बन सकते हैं।
स्टार्क ने अब तक आईपीएल में 27 मुकाबले खेले हैं और 20.38 की औसत से 34 विकेट लिए हैं। आकाश ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए कई खिलाड़ियों के नाम लिए हैं जिन्हें मोटी रकम देकर इस बार खरीदा जा सकता है।