आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में जिन 15 खिलाड़ियों को चुना गया उनमें से कुछ खिलाड़ियों का फॉर्म हाल में चल रहे आईपीएल 2021 में बेहद खराब चल रहा है। ऐसे में बीसीसीआई टी-20 वर्ल्ड कप को देखते हुए फिर से एक बार टीम पर विचार कर सकती है।
भारत के मशहूर क्रिकेटर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने इस मुद्दे पर प्रकाश डालते हुए कहा है कि आईपीएल 2021 में ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, और भुवनेश्वर कुमार ऐसे खिलाड़ी है जो टूर्नामेंट के दूसरे हाफ में बेहद खराब प्रदर्शन कर रहे हैं।
यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा,"मैं ईशान किशन की फॉर्म के बारे में बात कर रहा हूं, ये खिलाड़ी मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन में भी नहीं है और वो भारत की 15 सदस्यीय टीम में शामिल है। यह एक बड़ा सवाल है। सूर्यकुमार यादव को मैं जितना प्यार करता हूं अब देखकर लगता है कि उनका फॉर्म बिल्कुल खराब हो चुका है। फिर मैं हार्दिक पांड्या के बारे में सोचता हूं, जो गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं। सेलेक्टर्स ने कहा था कि वो 3 तेज गेंदबाज को इसलिए ले जा रहे हैं कि हार्दिक पांड्या ने उनसे वादा किया था कि वो गेंदबाजी करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ।"