आईपीएल 2021 का आगाज़ 19 सितंबर से होने जा रहा है। इस बार ट्रॉफी किस टीम के हाथों में होगी, इस बात को लेकर अभी से कयास लगने शुरू हो गए हैं। वहीं, इसी बीच पूर्व क्रिकेटर और मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने आईपीएल फाइनल को लेकर भविष्यवाणी की है।
आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में कुल 31 मैच होने बाकी हैं जबकि फाइनल मुकाबला 15 अक्तूबर को दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। ऐसे में अभी भी सभी टीमों के पास क्वालिफायर और फाइनल में पहुंचने का मौका है लेकिन आप सब जानना चाहेंगे कि आकाश चोपड़ा ने किन दो टीमों पर दांव लगाया है।
जब सोशल मीडिया पर उनसे एक फैन ने पूछा कि, "इस साल की आईपीएल ट्रॉफी कौन जीतेगा?" तो आकाश चोपड़ा बिना बात को घुमाए सवाल का जवाब दे दिया।आकाश ने कहा, फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टक्कर होगी।