पूर्व भारतीय बल्लेबाज आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने उन 5 भारतीय गेंदबाजों को चुना है जो आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में सबसे ज्यादा महंगे बिक सकते हैं। आईपीएल 2022 का मेगा ऑक्शन 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में होना है। चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट वीडियो में इन पांच खिलाड़ियों को चुना,जिसमें तीन तेज गेंदबाज है और दो स्पिनर। शार्दुल ठाकुर और रविचंद्रन अश्विन जैसे खिलाड़ी इसमें नहीं है।
इस लिस्ट में प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान,राहुल चाहर,युजवेंद्र चहल और दीपक चाहर का नाम शामिल था। चोपड़ा के अनुसार दीपक आईपीएल के इस मेगा ऑक्शन में बिकने वाले सबसे महंगे भारतीय तेज गेंदबाज होंगे।
चोपड़ा ने कहा, “सबसे पहले वह (दीपक) आपके लिए नई गेंद से विकेट चटकाएंगे। उनकी तरह का कोई भारतीय नहीं है। आप भुवनेश्वर कुमार, संदीप वॉरियर, शिव मावी के बारे में सोच सकते हैं। मैं हर्षल पटेल के साथ भी महीं जाउंगास भले ही उन्होंने पिछले सीजन 32 विकेट लेकर पर्पल कैप जीती हो। लेकिन मुझे लगता है कि शायद उन्हें इतने ज्यादा पैसे ना मिले।”