Aakash chopra predicts virat kohli to be orange cup winner in IPL 2021 (Image Source: Google)
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज व वर्तमान में मशहूर क्रिकेट कमेंटेटर आकाश चोपड़ा में अपने ऑफिशियल फेसबुक पेज पर एक वीडियो शेयर किया है उसमें उन्होंने विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का विश्लेषण किया है।
इस वीडियो में चोपड़ा ने एक मजेदार बात बात करते हुए कहा है कि आरसीबी के कप्तान विराट कोहली साल 2021 में होने वाले आईपीएल के 14वें संस्करण में ऑरेंज कैप विजेता बनेंगे।
बता दें कि साल 2016 में जब आरसीबी की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आईपीएल के फाइनल में जगह बनाया था तब विराट कोहली ने उस सीजन में रिकॉर्ड 973 रन बनाए थे और ये रिकॉर्ड आज भी कायम है। उस दौरान कोहली के बल्ले से कुल 4 शतक निकलें थे।