Advertisement

'जीत की बात छोड़ो, 50 ओवर टिक नहीं पाती वेस्टइंडीज', पूर्व क्रिकेटर ने खोला मेजबानों का कच्चा चिट्ठा

वेस्टइंडीज की टीम वनडे क्रिकेट में काफी परेशानियों का सामना कर रही है। कैरेबियाई टीम पिछले 39 मुकाबलों में सिर्फ 6 बार ही 50 ओवर खेल सकी है।

Advertisement
Cricket Image for 'जीत की बात छोड़ो, 50 ओवर टिक नहीं पाती वेस्टइंडीज', पूर्व क्रिकेटर ने खोला मेजबान
Cricket Image for 'जीत की बात छोड़ो, 50 ओवर टिक नहीं पाती वेस्टइंडीज', पूर्व क्रिकेटर ने खोला मेजबान (Image Source: Google)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Jul 22, 2022 • 02:30 PM

भारतीय टीम इंग्लैंड को उन्हीं की जमीन पर वनडे और टी-20 सीरीज में पटकनी देने के बाद अब वेस्टइंडीज पहुंच चुकी है। वेस्टइंडीज में भारत को 3 मैचों की वनडे सीरीज और 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। ऐसे में जहां एक तरफ फैंस को उम्मीद है कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच अच्छा कॉम्पिटिशन देखने को मिलेगा, वहीं पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने इस मुद्दे पर साफ शब्दों में अपनी राय रखी है। मशहूर कमेंटेटर का मानना है कि भारतीय टीम बेहद ही आसानी से यह सीरीज वेस्टइंडीज से जीत जाएगी।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
July 22, 2022 • 02:30 PM

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया है, जिसमें उन्होंने कैरेबियाई टीम के पिछले मैचों के आंकड़े दिखाते हुए मेजबानों का कच्चा चिठ्ठा खोलकर रख दिया। आकाश चोपड़ा ने कहा, 'वेस्टइंडीज काफी खराब हालत में है। अगर आप वेस्टइंडीज के वनडे फॉर्मेट के पिछले 39 मैचों पर नज़र डालोगे तब आपको पता चलेगा कि वह इनमें से सिर्फ 6 मुकाबलों में ही वह पूरे 50 ओवर खेल सकी है। जीतने और कॉम्पिटिशन की बात छोड़े दें ये टीम तो 50 ओवर भी नहीं खेल पाती।'

Trending

मशहूर कमेंटेटर ने अपनी बात रखते हुए आगे कहा, 'वेस्टइंडीज के सामने कोई भी पिच हो, चाहे वो बल्लेबाजी पहले करे या बाद में, वो 50 ओवर नहीं खेल पाते। यह बेहद दुखद हकीकत हैं। उन्होंने पिछले 39 मैचों में से 23 मुकाबलें गवाएं हैं। वो जीतते नहीं है और वह 50 ओवर बल्लेबाजी भी नहीं कर पाते। उनकी हालत काफी खराब है।'

बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच अब तक कुल 136 मुकाबले खेले गए हैं, जिसके दौरान वेस्टइंडीज ने 63 और भारत ने 67 मुकाबले जीते हैं। भारत वेस्टइंडीज की भिड़ंत में 2 मुकाबले टाई और 04 मुकाबले बेनतीजा भी रहे हैं। हालांकि बीते समय में वेस्टइंडीज ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना दबदबा खोया है,  वहीं भारतीय टीम मजबूत बनकर सामने आई है।

Advertisement

Advertisement