पूर्व क्रिकेटर और मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि अगर साउथ अफ्रीका से 0-2 से सीरीज़ हारने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लेती है, तो ये एक चमत्कार होगा। प्रोटियाज ने गुवाहाटी में भारत के खिलाफ 408 रन की जीत के साथ ना सिर्फ मैच अपने नाम किया बल्कि सीरीज भी 2-0 से अपने नाम कर ली, जिससे भारतीय धरती पर सीरीज़ जीतने का उनका 25 साल का इंतज़ार खत्म हो गया।
ये मौजूदा WTC 2025-27 साइकिल में भारत की चौथी हार थी, जिसका मतलब है कि वो अभी 48.15 परसेंटेज के साथ स्टैंडिंग में पांचवें स्थान पर हैं। भारत के पास मौजूदा साइकिल में सिर्फ नौ टेस्ट बाकी हैं, लेकिन वो अगस्त 2026 तक कोई भी टेस्ट मैच नहीं खेलने वाले हैं और अब इस सीरीज के बाद वो श्रीलंका का दौरा करेंगे। इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ एक और विदेशी सीरीज़ होगी और फिर 2027 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घर पर पांच टेस्ट होंगे।
अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए, चोपड़ा ने कहा, "हम WTC टेबल में पांचवें नंबर पर हैं। मुझे नहीं लगता कि हम क्वालीफाई कर पाएंगे। अगर हम क्वालीफाई कर गए, तो ये एक चमत्कार होगा। हम श्रीलंका का सामना श्रीलंका में और न्यूज़ीलैंड का सामना न्यूज़ीलैंड में करेंगे और फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घर पर पांच मैच खेलेंगे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 100 परसेंट पॉइंट हासिल करना लगभग नामुमकिन है। हमारे पास 50 परसेंट से भी कम पॉइंट हैं, जो अच्छी बात नहीं है।"