IPL 2022: इस साल आईपीएल का मेगा ऑक्शन(IPL Mega Auction) होना है, ऐसे में सभी फ्रेंचाइजी को अपनी टीम एक बार फिर शुरू से बनानी होगी। हालांकि सभी फ्रेंचाइजी ने अपने कुछ खिलाड़ियों को रिटेन किया है, लेकिन इसके बावजूद कुछ टीम्स ऐसी भी हैं, जिसके सामने कप्तान कौन होगा? इस सवाल का जवाब अभी नहीं है। इसी बीच पंजाब किंग्स(Punjab Kings) के लिए इस कठिन सवाल का जवाब भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा(Aakash Chopra) ने दिया है। उनके मुताबिक पंजाब किंग्स को अपने सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को कप्तानी सौंपनी चाहिए।
आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर सभी टीम के कप्तान कौन हो सकते हैं इस पर एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें उन्होंने अपनी राय रखते हुए कहा है कि पंजाब किंग्स को मैगा ऑक्शन में कप्तान ढूंढने की जरूरत नहीं हैं क्योंकि उनके पास मयंक अग्रवाल(Mayank Agarwal) हैं। उन्हें आईपीएल 2022 के सीजन के लिए मयंक अग्रवाल को कप्तान बनाना चाहिए क्योंकि उन्होंने टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है।
उन्होंने कहा कि "पंजाब किंग्स ने मयंक अग्रवाल और अर्शदीप सिंह को रिटेन किया हैं। यहां पर ही सवाल का जवाब भी छुपा हो सकता है। क्योंकि टीम ने राहुल और बाकी सभी खिलाड़ियों को जाने दिया, केवल दो खिलाड़ियों को ही टीम ने साथ रोका हैं। इसलिए मयंक अग्रवाल कप्तानी के विकल्प हो सकते हैं। टीम को दूसरे कप्तान की तलाश में नहीं जाना चाहिए।"