VIDEO : अब दूसरे कैप्टन को मत ढूंढो, मयंक को बना दो पंजाब का कैप्टन'
IPL 2022: इस साल आईपीएल का मेगा ऑक्शन( IPL Mega Auction) होना है, ऐसे में सभी फ्रेंचाइजी को अपनी टीम एक बार फिर शुरू से बनानी होगी। हालांकि सभी फ्रेंचाइजी ने अपने कुछ खिलाड़ियों को रिटेन किया है।
IPL 2022: इस साल आईपीएल का मेगा ऑक्शन(IPL Mega Auction) होना है, ऐसे में सभी फ्रेंचाइजी को अपनी टीम एक बार फिर शुरू से बनानी होगी। हालांकि सभी फ्रेंचाइजी ने अपने कुछ खिलाड़ियों को रिटेन किया है, लेकिन इसके बावजूद कुछ टीम्स ऐसी भी हैं, जिसके सामने कप्तान कौन होगा? इस सवाल का जवाब अभी नहीं है। इसी बीच पंजाब किंग्स(Punjab Kings) के लिए इस कठिन सवाल का जवाब भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा(Aakash Chopra) ने दिया है। उनके मुताबिक पंजाब किंग्स को अपने सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को कप्तानी सौंपनी चाहिए।
आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर सभी टीम के कप्तान कौन हो सकते हैं इस पर एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें उन्होंने अपनी राय रखते हुए कहा है कि पंजाब किंग्स को मैगा ऑक्शन में कप्तान ढूंढने की जरूरत नहीं हैं क्योंकि उनके पास मयंक अग्रवाल(Mayank Agarwal) हैं। उन्हें आईपीएल 2022 के सीजन के लिए मयंक अग्रवाल को कप्तान बनाना चाहिए क्योंकि उन्होंने टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है।
Trending
उन्होंने कहा कि "पंजाब किंग्स ने मयंक अग्रवाल और अर्शदीप सिंह को रिटेन किया हैं। यहां पर ही सवाल का जवाब भी छुपा हो सकता है। क्योंकि टीम ने राहुल और बाकी सभी खिलाड़ियों को जाने दिया, केवल दो खिलाड़ियों को ही टीम ने साथ रोका हैं। इसलिए मयंक अग्रवाल कप्तानी के विकल्प हो सकते हैं। टीम को दूसरे कप्तान की तलाश में नहीं जाना चाहिए।"
पंजाब किंग्स की फ्रेंचाइजी इस साल होने वाले मेगा ऑक्शन में सबसे मोटे पर्स के साथ उतरने वाली है। यहीं वजह हैं कि फ्रेंचाइजी के पास अपने पसंदीदा टारगेट को टीम में शामिल करने का अच्छा मौका होगा लेकिन इसके बावजूद आकाश चोपड़ा को लगता है कि उन्हें किसी कप्तान के पीछे जाने की जरूरत नहीं हैं।
उन्होंने कहा है कि "मुझे लगता है कि उनके पास कप्तान हैं। उन्हें कप्तान को खरीदने की कोई जरूरत नहीं है। उनके पास खर्च करने के लिए सबसे ज्यादा पैसे होंगे क्योंकि उन्होंने सिर्फ दो खिलाड़ियो को ही रिटेने किया था।।"
आकाश चोपड़ा ने पंजाब किंग्स की टीम को सलाह देते हुए कहा है कि "मेरे हिसाब से उन्हें मयंक अग्रवाल को कप्तान बनाना चाहिए। उन्हें अगले दो तीन साल मयंक अग्रवाल के साथ आगे बढ़ना चाहिए। मयंक तगड़े खिलाड़ी हैं। वो टी20 क्रिकेट बहुत अच्छा खेलते हैं। अगर आप पिछले तीन साल की क्रिकेट देखोंगे तो उन्होंने केएल राहुल के साथ कंधे से कंधा मिलकर बल्लेबाजी की है।"
Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज
इस पूर्व खिलाड़ी ने अपनी बात खत्म करते हुए केएल राहुल और मयंक अग्रवाला की तुलना की और कहा कि केएल राहुल ने मयंक अग्रवाल से ज्यादा रन बनाए हैं, लेकिन मयंक का इम्पेक्ट ज्यादा देखने को मिला है। मयंक एक आक्रमक खिलाड़ी हैं और वो सोच समझकर बल्लेबाजी करते हैं। वो खुद से पहले टीम को रखते हैं।