आईपीएल का 14वां सीजन कई टीमों के बायोबबल में कोरोना प्रवेश के कारण रोक दिया गया। जब आईपीएल को सस्पेंड किया गया तब केवल 29 मैच ही खेले गए थे और अभी भी 31 मैच होने बाकी थे।
हालांकि इसी बीच कई खिलाड़ियों ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी में दमदार प्रदर्शन करते हुए खूब सुर्खियां बटोरी। इसी क्रम में भारत के मशहूर क्रिकेट कमेंटेटर और पूर्व भारतीय बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने एक ऐसे खिलाड़ी का नाम बताया है जिसने आईपीएल 2021 में उन्हें बेहद प्रभावित किया है और यहां तक की आकाश ने उन्हें 'Rising Star Of Indian Cricket' का खिताब भी दे दिया है।
यह गेंदबाज कोई और नहीं बल्कि राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलने वाले बाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज चेतन सकारिया है। सकारिया को राजस्थान की टीम ने 1.2 करोड़ में टीम में शामिल किया था। उन्होंने अपने प्रदर्शन से सबको हैरान करते हुए कुछ बड़े विकेट चटकाए और इन नामों में महेंद्र सिंह धोनी और केएल राहुल का नाम मौजूद है।