Advertisement
Advertisement
Advertisement

'100 मैच खेले और IPL में सिर्फ 1000 रन बनाए' आकाश चोपड़ा ने उठाए जालंधर के मंदीप पर सवाल

Aakash Chopra says mandeep singh has not justified his potential in ipl : आईपीएल 2022 में दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज़ मनदीप सिंह पर मशहूर कमेंटेटर ने सवाल खड़े किए हैं।

Advertisement
Cricket Image for '100 मैच खेले और IPL में सिर्फ 1000 रन बनाए' आकाश चोपड़ा ने उठाए जालंधर के मंदीप प
Cricket Image for '100 मैच खेले और IPL में सिर्फ 1000 रन बनाए' आकाश चोपड़ा ने उठाए जालंधर के मंदीप प (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Apr 07, 2022 • 03:05 PM

पूर्व भारतीय टेस्ट ओपनर और मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा का मानना ​​है कि दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बल्लेबाज मंदीप सिंह ने अपने आईपीएल प्रदर्शन से काफी निराश किया है। आकाश ने साथ ही ये भी कहा कि 30 वर्षीय मनदीप को टीम में अपनी जगह बनाए रखने के लिए अपने खेल को ऊपर उठाने की जरूरत है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
April 07, 2022 • 03:05 PM

जालंधर के रहने वाले मनदीप सिंह ने अपने आईपीएल करियर में 107 मैच खेले हैं, जिसमें 21.69 की औसत और 123.77 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 1692 रन बनाए हैं। अगर मौजूदा सीज़न की बात करें तो दिल्ली के लिए अब तक दो मैचों में, उन्होंने 0 और 18 के स्कोर ही बनाए हैं। दाएं हाथ का ये बल्लेबाज आईपीएल में पंजाब किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेल चुके हैं।

Trending

अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए चोपड़ा ने कहा, “अगर डेविड वार्नर आते हैं, तो टिम सीफर्ट बाहर हो जाएंगे। ये एक लाइक फोर लाइक रिप्लेसमेंट होगा। मनदीप सिंह तीन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने कुछ खास नहीं किया है। उन्होंने 100 से अधिक मैच खेले हैं लेकिन केवल 1000 से अधिक रन बनाए हैं। वो अपनी प्रतिष्ठा के अनुरूप नहीं रहा है। मुझे लगता है कि उन्हें मनदीप की जगह कोना भरत या यश ढुल को प्लेइंग इलेवन में लाना चाहिए।”

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

आगे बोलते हुए आकाश ने दिल्ली की गेंदबाज़ी को भी कमज़ोर बताया और कहा, “गेंदबाजी दिल्ली के लिए चिंता का विषय है। शार्दुल ठाकुर दो मैचों में काफी महंगे साबित हुए हैं। वो अब तक दोनों मैचों में 40 से ज्यादा रन दे चुके हैं। उन्होंने उनमें से एक में रन बनाए लेकिन दूसरे में बल्ले से सस्ते में आउट हो गए। वो विकेट भी नहीं ले रहा है।”

Advertisement

Advertisement