कमेंटेटर आकाश चौपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर इस साल के टॉप पांच टेस्ट बल्लेबाजों का चुनाव किया है। आकाश की इस लिफ्ट में भारत के दो बल्लेबाज शामिल है। साथ ही उन्होंने पाकिस्तान, श्रीलंका और इंग्लैंड के एक-एक खिलाड़ी को लिस्ट में जगह दी है।
आकाश ने अपने टॉप पांच बल्लेबाजों की लिस्ट में सबसे ऊपर इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को रखा है। उन्होंने जो रूट को 2021 का नंबर वन टेस्ट बल्लेबाज बताया और कहा कि "जो रूट अलग दर्जे के खिलाड़ी लगे हैं, जिस तरह वो खेले हैं उन्होंने सब को पीछे छोड़ दिया है।" जानकारी के लिए बता दें कि रूट इस साल 12 मैच खेल चुके हैं जिनमें उन्होंने 66.1 की औसत से 1455 रन बनाए हैं।
आकाश ने अपनी लिस्ट में दूसरे और तीसरे नंबर पर रोहित शर्मा और ऋषभ पंत को रखा है। रोहित इस साल 11 मुकाबले खेल चुके हैं जिनमें उन्होंने 47.6 की औसत से 906 रन बनाए हैं, इस दौरान रोहित के बल्ले से दो शतक भी निकले हैं।