ICC T20 WC: आकाश चोपड़ा ने ओपनिंग के लिए दिए 4 विकल्प, रोहित के अलावा ये बल्लेबाज हैं शामिल
भारत के मशहूर क्रिकेट कमेंटेटर और पूर्व भारतीय बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने कहा है अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए अपने पसंदीदा ओपनर चुने है। आकाश के अनुसार रोहित शर्मा बतौर पहले...
भारत के मशहूर क्रिकेट कमेंटेटर और पूर्व भारतीय बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने कहा है अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए अपने पसंदीदा ओपनर चुने है।
आकाश के अनुसार रोहित शर्मा बतौर पहले ओपनर के लिए फिक्स है लेकिन उनके जोड़ीदार के रूप में भारतीय कप्तान विराट कोहली और केएल राहुल में से किसी एक को जगह मिलेगी।
Trending
अपने यूट्यूब शो में बातचीत के दौरान उन्होंने एक फैन का जवाब देते हुए कहा कि भारत के पास ओपनिंग के 4 विकल्प है और रोहित शर्मा उस लिस्ट में पहले से ही आते है।
आकाश ने कहा,"भारत के पास कई विकल्प है। शिखर धवन एक है, केएल राहुल दूसरे और उसके बाद आपके पास विराट कोहली भी है। मैं इसमें पृथ्वी शॉ को भी जोड़ना चाहता हूं। जिस तरह का क्रिकेट को खेल रहे है वो काबिले तारीफ है। ऐसा जरूरी नहीं है कि वो हर मैच में स्कोर करेंगे लेकिन जिस दिन भी वो रन बनाएंगे उस दिन उन्हें रोकना काफी मुश्किल होगा।"
पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा कि कोहली और केएल राहुल के बीच ओपनिंग के लिए थोड़ी घमासान दिख सकती है लेकिन केएल राहुल पहली पसंद होंगे। आगे उन्होंने बात करते हुए कहा कि ऋषभ पंत मिडिल में आएंगे और उसके बाद हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा पर भी जिम्मेदारियां होंगी। इस कमेंटेटर ने कहा कि इस हिसाब से कोहली अपने पहले के स्थान नंबर-3 पर ही बल्लेबाजी करेंगे।