पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा इस समय इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कमेंट्री का आनंद ले रहे हैं। इस बीच वो सोशल मीडिया पर फैंस से इंटरैक्शन भी करते रहते हैं लेकिन कुछ फैंस ऐसे भी होते हैं जो उनकी कमेंट्री के कुछ क्लिप्स का इस्तेमाल गलत उद्देश्य से करते हैं और चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच हुए मुकाबले के बाद भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला।
दरअसल, हुआ ये कि आकाश चोपड़ा ने जो कमेंट धोनी के छक्का लगाने पर किए थे, उसका इस्तेमाल इस यूजर ने धोनी की एंट्री पर किया जिससे ये वीडियो किसी और ही दिशा में चला गया। जैसे ही ये वीडियो आकाश को सोशल मीडिया पर नजर आया तो उन्होंने इस फैन को एक्सपोज करने में बिल्कुल भी देर नहीं लगाई और इस फैन की क्लास भी लगाई।
एक्स पर साझा किए गए एक वीडियो में, कुशाग्र नाम के यूजर ने दावा किया कि जब एमएस धोनी क्रीज पर आए तो आकाश चोपड़ा ने कहा 'अब छक्का भी आया है'। कुशाग्र ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा था, 'ऐसा बिल्कुल नहीं हो सकता कि आकाश चोपड़ा ने ऐसा कहा हो।'
Six maarne ki commentary ko arrival visuals par chipka do…views/engagement badha lo. God bless you, Kushagra. https://t.co/Eqdc89tB8l
— Aakash Chopra (@cricketaakash) March 29, 2025