'विराट कोहली और BCCI के बीच स्थिति बेहतर तरीके से संभाली जा सकती थी'
विराट कोहली (Virat Kohli) ने साउथ अफ्रीका के लिए उड़ान भरने से पहले पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया था। इस दौरान विराट कोहली ने कुछ ऐसा कहा जिसको लेकर शुरू हुआ बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है।
विराट कोहली (Virat Kohli) ने साउथ अफ्रीका के लिए उड़ान भरने से पहले पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया था। इस दौरान विराट कोहली ने कुछ ऐसा कहा जिसको लेकर शुरू हुआ बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था, 'जब मैंने टी20 कप्तानी छोड़ने के बारे में बीसीसीआई को बताया तब उन लोगों ने इसे तुरंत स्वीकार किया। मुझे कभी टी20 कप्तानी नहीं छोड़ने के लिए किसी ने नहीं कहा।'
विराट कोहली के इस बयान से पहले बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा था, 'वो नहीं चाहते थे कि विराट कोहली टी20 टीम की कप्तानी छोड़ें और उन्होंने खुद इस बारे में कोहली से बातचीच भी की थी लेकिन वो नहीं माने।' विराट और बीसीसीआई के बीच चल रहे इस मतभेद पर टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने रिएक्शन दिया है।
Trending
आकाश चोपड़ा ने कहा, 'आपको असल में पूछने की जरूरत नहीं जब आप किसी को कप्तानी से हटा रहे होते हैं। आपको बताना होता है। यह स्थिति बेहतर तरीके से संभाली जा सकती थी। आपको ध्यान देना चाहिए कि कप्तान ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन आप आगे बढ़ रहे हैं और कुछ भी बता नहीं रहे हैं। वहां बातचीत हो सकती थी।'
Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads
विराट कोहली ने की थी रोहित शर्मा की तारीफ: विराट कोहली ने कहा था, 'रोहित शर्मा बहुत अच्छे कप्तान हैं, वह चतुराई से भरपूर हैं - हमने आईपीएल और भारत के लिए उन्हें कप्तानी करते हुए देखा है। मेरी जिम्मेदारी है कि टीम को सही दिशा में आगे बढ़ाऊं, राहुल भाई और रोहित शर्मा इन दोनों को आगे बढ़ने में मेरा पूरा सहयोग रहेगा।'