भारत के साउथ अफ्रीका दौरे की शुरुआत 26 दिसंबर से हो रही है। इस महत्वपूर्ण सीरीज से ठीक पहले टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा चोटिल होकर पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर हो चुके हैं। रोहित शर्मा को टेस्ट टीम का उपकप्तान बनाया गया था ऐसे में अब बड़ा सवाल है कि रोहित की जगह अगला उपकप्तान कौन होगा? आकाश चोपड़ा ने इसी सवाल का जवाब देने की कोशिश की है।
आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए कहा, 'अब आपको पता भी नहीं चलेगा कि किसको उपकप्तान बनाया जाए। क्या यह अजिंक्य रहाणे होंगे, या उन्हें किसी और को ढूंढना होगा? आपको तार्किक रूप से उन्हें उप-कप्तान बनाना होगा क्योंकि आपने उन्हें अभी-अभी कानपुर में कप्तान बनाया था।'
आकाश चोपड़ा ने आगे कहा, 'वह कानपुर में कप्तान थे और जब दक्षिण अफ्रीका में दौरा शुरू होता है और रोहित शर्मा नहीं होते हैं, तो उनका (रहाणे) उप-कप्तान होना निश्चित है। लेकिन क्या आप देखते हैं कि टीम में उनकी जगह पक्की है, आप उन्हें आज उपकप्तान बनाकर अगले मैच में नहीं छोड़ सकते हैं।'