Advertisement

आकाश चोपड़ा ने बताया 2 खिलाड़ियों का नाम, जिन्हें बनाया जा सकता है उपकप्तान

भारत के साउथ अफ्रीका दौरे की शुरुआत 26 दिसंबर से हो रही है। इस महत्वपूर्ण सीरीज से ठीक पहले टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा चोटिल होकर पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर हो चुके हैं।

Advertisement
Cricket Image for Aakash Chopra Talks About India New Test Vice Captain After Rohit Sharma Gets Rule
Cricket Image for Aakash Chopra Talks About India New Test Vice Captain After Rohit Sharma Gets Rule (Aakash Chopra (Image Source: Google))
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Dec 14, 2021 • 06:03 PM

भारत के साउथ अफ्रीका दौरे की शुरुआत 26 दिसंबर से हो रही है। इस महत्वपूर्ण सीरीज से ठीक पहले टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा चोटिल होकर पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर हो चुके हैं। रोहित शर्मा को टेस्ट टीम का उपकप्तान बनाया गया था ऐसे में अब बड़ा सवाल है कि रोहित की जगह अगला उपकप्तान कौन होगा? आकाश चोपड़ा ने इसी सवाल का जवाब देने की कोशिश की है।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
December 14, 2021 • 06:03 PM

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए कहा, 'अब आपको पता भी नहीं चलेगा कि किसको उपकप्तान बनाया जाए। क्या यह अजिंक्य रहाणे होंगे, या उन्हें किसी और को ढूंढना होगा? आपको तार्किक रूप से उन्हें उप-कप्तान बनाना होगा क्योंकि आपने उन्हें अभी-अभी कानपुर में कप्तान बनाया था।'

Trending

आकाश चोपड़ा ने आगे कहा, 'वह कानपुर में कप्तान थे और जब दक्षिण अफ्रीका में दौरा शुरू होता है और रोहित शर्मा नहीं होते हैं, तो उनका (रहाणे) उप-कप्तान होना निश्चित है। लेकिन क्या आप देखते हैं कि टीम में उनकी जगह पक्की है, आप उन्हें आज उपकप्तान बनाकर अगले मैच में नहीं छोड़ सकते हैं।'

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

आकाश चोपड़ा ने कहा, 'मुझे लगता है कि भारत उप-कप्तान की घोषणा बिल्कुल नहीं करेगा। विराट कोहली हैं कप्तान। राहुल द्रविड़ कोच हैं, आप दोनों के बीच मैनेज कर सकते हैं। बेशक, आप जसप्रीत बुमराह को उप-कप्तान घोषित करते हैं। यह एक संभावना है क्योंकि वह एक नियमित उम्मीदवार हैं। आप रविचंद्रन अश्विन को भी बना सकते हैं क्योंकि अब और कोई स्पिनर भी नहीं है।'

Advertisement

Advertisement