आईपीएल की अपार सफलता को देखने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) के चेयरमैन रमीज राजा अब पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) को इंडियन प्रीमियर लीग के मुकाबले का बनाने का सपना देख रहे हैं। हाल ही में रमीज राजा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो आने वाले समय में पीएसएल में ड्राफ्ट सिस्टम को हटाकर ऑक्शन शुरू करना चाहते हैं।
रमीज राजा के इस बयान के बाद सीनियर खिलाड़ी शोएब मलिक ने भी उनके समर्थन में बयान दिया था और तभी से आईपीएल और पीएसएल की तुलना भी शुरू हो चुकी है। अब मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने पाकिस्तान सुपर लीग और रमीज़ राजा को हकीकत से वाकिफ कराने का काम किया है। अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए आकाश ने पीएसएल का जमकर मज़ाक उड़ाया।
आकाश ने कहा, ‘आईपीएल इसलिए बड़ा नहीं है कि खिलाड़ियों को ज्यादा पैसे मिलते हैं, बल्कि ये एक ब्रांड बन चुका है और इसीलिए आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी लीग है। अगर आप ड्राफ्ट को हटाकर ऑक्शन मॉडल लाने की सोच रहे हैं, तो भी ऐसा नहीं होने वाला है। आप पीएसएल में एक खिलाड़ी को कभी भी 16 करोड़ में खेलते हुए नहीं देखेंगे। मार्केट की गतिशीलता ऐसा कभी भी होने नहीं देगी।’