'FAB 4 क्लब से बाहर हो चुके हैं विराट कोहली, अब टेस्ट क्रिकेट में सिर्फ FAB 3 हैं'
पूर्व भारतीय क्रिकेट आकाश चोपड़ा का मानना है कि अब फेब 4, फेब 4 नहीं बल्कि फेब-3 हो चुके हैं। विराट कोहली इस लिस्ट से बाहर हो चुके हैं।
भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि विराट कोहली अब फैब-4 की लिस्ट से बाहर हो चुके हैं। यानी अब फैब-4, फैब-4 नहीं रहे बल्कि फैब-3 हो चुके हैं। दरअसल, महशूर कमेंटेटेर का कहना है कि बीते समय में टेस्ट क्रिकेट में विराट के प्रदर्शन में काफी गिरावट आई है जिस वजह है उन्हें अब फैब-4 का हिस्सा कहना गलत होगा।
पूर्व क्रिकेटर ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें उन्होंने कहा, 'विराट कोहली, जो रूट, स्टीव स्मिथ और केन विलियमसन एक समय पर निश्चित तौर पर फैब-4 का हिस्सा थे। यहां तक कि डेविड वॉर्नर का नाम भी इस लिस्ट में लिया जाता था। हम यहां पर टेस्ट क्रिकेट की और 2014 से लेकर 2019 के बीच की बात कर रहे हैं। हालांकि अब फैब-4 नहीं बल्कि फैब-3 ही रह गया है।'
Trending
वह आगे बोले, 'अगर हम 2014 से 2019 के बीच विराट कोहली के परफॉर्मेंस की बात करें तो उन्होंने 62 मुकाबलों में 5695 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 22 शतक भी लगाए थे और रुकने का नाम ही नहीं ले रहे थे। हालांकि अब उनकी बल्लेबाजी वैसी नहीं रह गई है। उन्होंने इसके बाद 25 मैचों में 1277 रन बनाए। डेविड वॉर्नर का परफॉर्मेंस भी वैसा नहीं रहा और ये दोनों ही खिलाड़ी अब फैब-4 में नहीं हैं।'
बता दें कि कोहली का बीते समय टेस्ट क्रिकेट में बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा है। साल 2016 से लेकर साल 2019 तक कोहली टेस्ट क्रिकेट में 50 से काफी ज्यादा की औसत से रन बना रहे थे, लेकिन साल 2020 में विराट का टेस्ट औसत 19.33, साल 2021 में 28.21, और साल 2022 में 26.50 की रही। यह वजह है अब आकाश चोपड़ा ने उनके प्रदर्शन पर सवाल उठाए हैं। हालांकि अब तक साल 2023 में विराट का टेस्ट औसत 45 का है ऐसे में भारतीय फैंस यह चाहेंगे कि कोहली एक बार फिर दमदार वापसी करें।