Aakash Chopra wants 5 overseas in playing XI during IPL 2022 (Image Source: Google)
करीब एक साल पहले से ही इस बात पर चर्चा चल रही है कि 2022 में होने वाले आईपीएल के 15वें सीजन में 10 टीमें हिस्सा लेंगी। बीसीसीआई ने इसको लेकर अपनी तैयारियां शुरू कर दी है और सभी को उम्मीद है कि इसमें 10 टीमें अपनी मौजूदगी दर्ज कराएगी।
आईपीएल में 10 टीमों को लेकर बात करते हुए भारत के मशहूर क्रिकेट कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने ईएसपीएन क्रिकइंफो को एक बयान देते हुए कहा है कि अगल साल 2022 में 10 टीमें मैदान में उतरती है तो वो चाहेंगे कि टीमें अपने -अपने प्लेइंग इलेवन में 5 विदेशी खिलाड़ियों का साथ उतरे। उन्होंने आईपीएल मैनेजमेंट को अपना सुझाव दिया है।
आकाश ने इसका कारण बताते हुए कहा कि टूर्नामेंट में क्वालीटी बरकरार रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आईपीएल दुनिया भर में इसलिए भी मशहूर है कि जिस तरीके का क्रिकेट यहां खेला जाता है वो बहुत ही आला दर्जे का है।