पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा पहला टेस्ट मैच ड्रॉ की तरफ बढ़ता दिख रहा है। पाकिस्तान ने पहली पारी में 556 रन बनाए जबकि इंग्लैंड ने भी जवाबी हमला करते हुए तीसरे दिन लंच तक 2 विकेट खोकर 232 रन बना लिए हैं। हालांकि, तीसरे दिन पाकिस्तानी टीम की तरफ से विकेट लेने की भरपूर कोशिश की गई लेकिन विकेट आसानी से नहीं मिले।
इस बीच पाकिस्तानी कप्तान शान मसूद और ऑलराउंडर आमेर जमाल ने एक बहुत ही खराब रिव्यू भी लिया, जिसके चलते वो सोशल मीडिया पर हंसी के पात्र बन रहे हैं। ये घटना तब देखने को मिली जब इंग्लैंड 193/2 के स्कोर पर था और आमेर जमाल 39वें ओवर में गेंदबाजी करने आए। जमाल ने राउंड द विकेट से गेंदबाजी करते हुए एक अच्छी लेंथ की गेंद फेंकी, जो तेजी से कोण बनाकर डकेट के बल्ले के पास से गुजर गई।
डकेट के बीट होने के बाद पाकिस्तानी प्लेयर्स ने अपील की लेकिन जब अंपायर ने उनकी अपील को अस्वीकार कर दिया, तो जमाल ने रिजवान और अपने कप्तान को मनाने की कोशिश की और आखिरकार कप्तान शान मसूद रिव्यू लेने के लिए मजबूर हो गए। इसके बाद जब रिप्ले में देखा गया तो अल्ट्राएज ने दिखाया कि बल्ले और गेंद के बीच बहुत अंतर था और ये गलती से भी आउट नहीं दिया जा सकता था।
— Jatin malu (Ja3) (@jatin_malu) October 9, 2024