सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में दूसरे दिन के खेल के दौरान पाकिस्तान के तेज गेंदबाज आमेर जमाल (Aamir Jamal) ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) के साथ एक मजाक किया, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
लाबुशेन बल्लेबाजी के लिए तैयार थे, जमाल दौड़कर आए और अंपायर के करीब पहुंचते ही उन्होंने दोनों हाथ खोलकर दिखाया की उनके पास गेंद ही नहीं है। जिसके बाद नियमों के अनुसार अंपायर ने इसे नो बॉल करार दिया और उसके बाद जमाल ने हंसते हुए साथी खिलाड़ी से गेंद ली। यह वाकया ड्रिक्स के बाद पहली गेंद पर हुआ।
ऑस्ट्रेलिया ने में दूसरे दिन के अंत तक पहली पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 116 रन बना लिए हैं। मेजबान टीम अभी 197 रन पीछे है। दिन का खेल खत्म होने पर मार्नस लाबुशेन (23) और स्टीव स्मिथ (6) नाबाद पवेलियन लौटे।
Not your normal kind of 'no ball'!
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 4, 2024
Aamir Jamal tried some mind games with the first ball after the drinks break. #PlayOfTheDay | @nrmainsurance | #AUSvPAK pic.twitter.com/lftaTqueNN