Koffee with Karan: बॉलीवुड के मेगास्टार आमिर खान (Aamir khan) क्रिकेट के बहुत बड़े प्रशंसक हैं। आमिर खान को अक्सर विश्व कप के अलावा अन्य महत्वपूर्ण मुकाबलों में भारतीय टीम को सपोर्ट करते हुए स्टैंड में देखा जा चुका है। इस बीच आमिर खान से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो कॉफ़ी विद करण शो में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को फिल्म निर्देशक रोहित शेट्टी कह देते हैं।
दरअसल होता यूं है कि रैपिड फायर राउंड में शो के होस्ट करण जौहर आमिर खान से तीन क्रिकेटरों का नाम पूछते हैं। इस सवाल के जवाब में आमिर खान गलती से रोहित शर्मा को रोहित शेट्टी कह देते हैं। आमिर खान के ऐसा कहते ही सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई।
हालांकि, अपनी गलती का एहसास होने पर आमिर खान को शर्मिंदगी महसूस होती है और वो इसके लिए तुरंत माफी भी मांगते हैं। लेकिन, यह करण जौहर और करीना कपूर के लिए एक मजेदार पल था और वो अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं। इस मजेदार घटना वा वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।
Wait What pic.twitter.com/m5RRWIcUSw
— (@JovialKishan) August 4, 2022