इशारों-इशारों में AAP पार्टी का नाम लेकर दोस्त हरभजन सिंह पर गौतम गंभीर ने ऐसे कसा तंज
गौतम गंभीर और हरभजन सिंह ने मिलकर भारतीय टीम को कई मौकों पर मैदान पर में जीत दिलवाई है, लेकिन अब दोनों ही खिलाड़ी अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों के साथ खड़े नज़र आ रहे हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम के बहुत से स्टार खिलाड़ियों ने ग्राउंड पर लंबे समय तक देश की सेवा करने के बाद पॉलिटिक्स में अपना करियर आगे बढ़ाया। इन्हीं में से एक हैं वर्ल्ड कप विनिंग टीम के दो दिग्गज खिलाड़ी गौतम गंभीर और हरभजन सिंह। गौतम गंभीर भाजपा के सांसद हैं, वहीं हरभजन सिंह ने आप आदमी पार्टी के साथ जोड़कर अपना पॉलिटिकल करियर शुरू किया है। हाल ही में इन दोनों ही दिग्गजों की मुलाकात हुई जिसकी तस्वीरें गौतम गंभीर ने शेयर कर अपने दोस्त हरभजन सिंह पर AAP का नाम लेते हुए तंज कसा है।
गौतम गंभीर ने हरभजन सिंह के साथ मुलाकात के बाद अपने आधिकारी ट्विटर अकाउंट से तस्वीर को साझा करते हुए एक मज़ेदार मैसेज भी लिखा जिस पर अब फैंस के अलग-अलग रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं। गौतम गंभीर ने लिखा, 'AAPse तो पुरानी दोस्ती है और रहेगी हरभजन सिंह।' गौरतलब है कि दोनों ही स्टार दो अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों का हिस्सा हैं लेकिन इसके बावजूद उनके रिश्तों में बिल्कुल बदलाव नज़र नहीं आ रहे हैं।
Trending
सोशल मीडिया पर गौतम गंभीर की पोस्ट पर लगातार ही फैंस के रिएक्शन देखने को मिले हैं। एक फैन ने इन तस्वीर को देखकर कमेंट किया, 'लो बीजेपी और आम आदमी पार्टी में गठबंधन हो गया।' वहीं एक यूजर ने कहा, 'आपने इनको गलत रास्ते पर जाने ही क्यों दिया।'
Sir ab to ye Appian kejriwal wale hai mai bhi Inka bahut bade wala fan tha par inhone Aap join karle to maine inhe like karna band kar diya
— Amarjeet Singh (@nimrit2012) June 9, 2022
Par AAPne inko galat raaste jaane kyu dia @GautamGambhir
— Divyansh Sharma (@DIVYANSHSHARM20) June 9, 2022
लो, बीजेपी और आम आदमी पार्टी में गठबंधन हो गया..
— Ambika Singh (@imambika84) June 9, 2022
बता दें कि अरविंद केजरीवाली की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी ने हरभजन सिंह को पंजाब से राज्यसभा भेजा है, वहीं दूसरी तरफ गौतम गंभीर भारतीय जनता पार्टी की और से लोकसभा सांसद है। गौरतलब है कि गौतम गंभीर ने लगातार ही अपने बयानों से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को निशाने पर लिया है।
ये भी पढ़े: लगान के 'गोली' का एक्शन हुआ कॉपी; 1,2 या 3 बार नहीं 8 बार हाथ घुमाकर फेंकी गई गेंद