Advertisement

'हमे तो ये भी नहीं पता नंबर 4 पर कौन खेलेगा?', आकिब जादेव बोले- वर्ल्ड कप के लिए तैयार नहीं है पाकिस्तान

आकिब जावेद का मानना है कि पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप के लिए तैयार नहीं है, वहीं भारत की टीम उनसे बेहतर नज़र आ रही है।

Advertisement
Cricket Image for 'हमे तो ये भी नहीं पता नंबर 4 पर कौन खेलेगा?', आकिब जादेव बोले- वर्ल्ड कप के लिए त
Cricket Image for 'हमे तो ये भी नहीं पता नंबर 4 पर कौन खेलेगा?', आकिब जादेव बोले- वर्ल्ड कप के लिए त (Aaqib Javed)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Aug 21, 2022 • 01:37 PM

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर आकिब जावेद टी-20 वर्ल्ड 2022 के लिए पाकिस्तान की तैयारियों से खुश नहीं हैं। आकिब का मानना है कि पाकिस्तान का बैटिंग लाइनअप काफी इममैच्योर नज़र आ रहा है और टीम के लिए नंबर 4 पर कौन बल्लेबाज़ी करेगा यह भी अब तक साफ नहीं हो पाया है। आकिब ने पाकिस्तान की टीम के लिए चिंता जताई है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
August 21, 2022 • 01:37 PM

पाक टीवी के साथ बातचीत करते हुए पूर्व क्रिकेटर ने अपना बयान दिया। वह बोले, 'पाकिस्तान की टी-20 टीम देखें तो सभी विपक्षी टीमें सोचेंगी कि टॉप 3 को कैसे आउट करना है। लेकिन टीम की मिडिल ऑर्डर बैटिंग काफी इममैच्योर है वो किसी प्लेयर को खिलाते हैं फिर ड्रॉप कर देते हैं। इसलिए एक्सपीरियंस नज़र नहीं आ रहा है।'

Trending

पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी ने साफ शब्दों में कहा कि उन्हें यह भी नहीं पता कि टीम के लिए नंबर 4 पर कौन बल्लेबाज़ी करने आएगा। वह बोले, 'मुझे नहीं पता टॉप तीन के बाद चौथे नंबर पर कौन खेलेगा। खुशदिल ने अच्छा किया है लेकिन वो छठे सातवें नंबर का खिलाड़ी है। बाकि किसी खिलाड़ी का प्रदर्शन नहीं है। हैदर अली को खिलाते हैं ड्रॉप करते हैं। आसिफ अली को भी खिलाते हैं निकालते हैं। इतफाक का भी यही हाल है उसने सात साल में 15 वनडे खेला है। मेरा मानना है कि यह वर्ल्ड कप के लिए कोई तैयारी नहीं हुई।'

इस दौरान आकिब जावेद ने पाकिस्तान की तुलना इंडिया से भी की। उन्होंने इंडियन टीम को बेहतर बताया है। आकिब ने कहा कि इंडिया की टीम में विराट को लेकर परेशानी है, लेकिन उनकी टीम में डेप्थ नज़र आती है। उनके पास हार्दिक पांड्या है, लेकिन पाकिस्तान के पास ऐसा कोई भी खिलाड़ी नहीं है। बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप से पहले भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना एशिया कप में होगा। 28 अगस्त रविवार के दिन फैंस को इन दोनों टीमों के बीच हाई वोल्टेज मैच देखने को मिलेगा। इस मैच के साथ ही भारत और पाकिस्तान टी-20 वर्ल्ड कप के लिए कितना तैयार है यह साफ हो जाएगा।

Advertisement

Advertisement