Advertisement
Advertisement
Advertisement

ऑस्ट्रेलिया को T20 वर्ल्ड कप जिताने वाले एरॉन फिंच ने अचानक लिया संन्यास, 12 साल में ही खत्म किया करियर

एरॉन फिंच (Aaron Finch Retirement) ने टी-20 इंटरनेशऩल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है, इसके साथ बतौर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर उनका इंटरनेशनल क्रिकेट समाप्त हो गया है। फिंच ने खराब प्रदर्शन के चलते पिछले साल वनडे से भी संन्यास ले...

Advertisement
Aaron Finch announces retirement from T20Is, ends Australia Internationl career
Aaron Finch announces retirement from T20Is, ends Australia Internationl career (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 07, 2023 • 08:24 AM

एरॉन फिंच (Aaron Finch Retirement) ने टी-20 इंटरनेशऩल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है, इसके साथ बतौर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर उनका इंटरनेशनल क्रिकेट समाप्त हो गया है। फिंच ने खराब प्रदर्शन के चलते पिछले साल वनडे से भी संन्यास ले लिया था। फिंच ने 2011 में इंटरनेशनल क्रिकेट मे ंडेब्यू किया था। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 07, 2023 • 08:24 AM

मंगलवार (7 फरवरी) को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में रिपोर्ट्स से कहा, "यह महसूस करते हुए कि मैं अगले टी-20 वर्ल्ड कप 2024 तक नहीं खेलूंगा, अब मेरे संन्यास का सही समय है। जिससे टीम को उस टूर्नामेंट के लिए रणनीति बनाने के लिए समय मिल सके।”

Trending

फिंच ने ऑस्ट्रेलिया के टी-20 इंटरनेशनल में 103 मैच खेले, जिसमें से 76 मैच में उन्होंने देश की कप्तानी की। ऑस्ट्रेलिया के लिए इस फॉर्मेट में उन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाए। फिंच के ने 34.28 की औसत और 142.5 की स्ट्राईक रेट से 3120 रन दर्ज हैं। टी-20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने का रिकॉर्ड भी फिंच के नाम है। उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ 2018 में 172 रन की पारी खेली थी। इसके अलावा  146 वनडे मैच की 142 पारियों में 38.89 की औसत से 5406 रन बनाए। फिंच ने ऑस्ट्रेलिया के लिए पांच टेस्ट मैच भी खेले।

बता दें ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप के बाद फिंच ने कहा था कि वह बिग बैश लीग (BBL) खेलने के बाद अपने संन्यास को लेकर फैसला लेंगे। इस साल का बीबीएल सीजन फिंच के लिए शानदार रहा औऱ उन्होंने 38.90 की औसत से 428 रन बनाए। लेकिन इसके बावजूद भी फिंच ने संन्यास का ऐलान कर दिया।

बतौर कप्तान फिंच के कार्यकाल में ऑस्ट्रेलिया ने अपना टी-20 वर्ल्ड कप खिताब भी जीता। 2021 में उनकी कप्तानी में न्यूजीलैंड को हराकर ऑस्ट्रेलिया पहली बार इस फॉर्मेट में वर्ल्ड चैंपियन बनी थी। 

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया को अपना अगला टी-20 इंटरनेशऩल मैच अगस्त में साउथ अफ्रीका दौरे पर खेलना है। ऐसे में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के लिए नया कप्तान चुनने के लिए काफी समय है।

Advertisement

Advertisement