Advertisement

एरॉन फिंच ने कहा,विल पुकोवस्की को जल्द मिलना चाहिए ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम मे मौका

ऑस्ट्रेलिया की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान एरॉन फिंच (Aaron Finch) ने टेस्ट क्रिकेट में विल पुकोवस्की (Will Pucovski) को जल्द मौका मिलने का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि देरी से मौका मिलने से टेस्ट क्रिकेटर के विकास...

Advertisement
Aaron Finch backs Will Pucovski for early chance in Tests 
Aaron Finch backs Will Pucovski for early chance in Tests  (Image Credit: Google)
IANS News
By IANS News
Nov 26, 2020 • 05:48 PM

ऑस्ट्रेलिया की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान एरॉन फिंच (Aaron Finch) ने टेस्ट क्रिकेट में विल पुकोवस्की (Will Pucovski) को जल्द मौका मिलने का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि देरी से मौका मिलने से टेस्ट क्रिकेटर के विकास में बाधा पहुंच सकती है, जैसा कि उनके साथ हुआ था। फिंच ने 32 सल की उम्र में पहली बार अपना टेस्ट मैच खेला था।

IANS News
By IANS News
November 26, 2020 • 05:48 PM

इस बात को लेकर चर्चा जोरों पर है कि क्या 22 साल के पुकोवस्की को भारत के साथ होने वाले पहले टेस्ट मैच में अंतिम एकादश में मौका मिलेगा या नहीं क्योकि जो बर्न्‍स पहले से ही वहां मौजूद है, जो हाल के समय में डेविड वार्नर के साथ ओपनिं करते आए हैं।

Trending

मार्क टेलर सहित कई पूर्व खिलाड़ियों के भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में युवा विल पुकोवस्की को खेलने की पैरवी करने के बाद भी ऑस्ट्रेलियाई टीम प्रबंधन सलामी बल्लेबाज के तौर पर जोए बर्न्‍स के साथ ही जाने के मूड में है।

ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने बुधवार को इस बात के संकेत दिए हैं कि बर्न्‍स नई गेंद से खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया की पहली पसंद हैं।

फिंच ने गुरुवार को मीडिया से कहा, " जब आप युवा खिलाड़ियों की बात करते हैं, खासकर विल पुकोवस्की जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की तो अपने करियर में वे ऊपर नीचे होते रहते हैं।"

उन्होंने कहा कि किसी भी युवा खिलाड़ी को जल्द मौका मिलना मुश्किल होता है, लेकिन इससे उन्हें खुद को सेटल करने, सीखने और मानसिक रूप से खुद को विकास करने में मदद मिलता है।

सीमित ओवरों के कप्तान ने कहा, " मुझे लगता है कि पहले ही उच्च स्तर से अवगत कराने के बाद अगर चीजें आपके अनुरूप नहीं होती है तो यह मुश्किल लगता है। लेकिन इससे आप सीखते हैं। जिस तरह से आप गेम को अप्रोच करते हैं, वैसे ही मानसिक रूप से भी करें। यह शायद कुछ ऐसा है जो वास्तव में सिखाया नहीं जा सकता है। मुझे लगता है कि आप हर किसी से बात कर सकते हैं कि आप इसके बारे में कैसे करते हैं।"

Advertisement

Advertisement