Aaron Finch (Twitter)
इंग्लैंड के खिलाफ साउथैम्पटन में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में भले ही ऑस्ट्रेलिया को 2 रन से हार का सामान करना पड़ा। लेकिन टीम के कप्तान एरॉन फिंच ने इस मुकाबले में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
फिंच ने इस मुकाबले में 32 गेंदों में 7 चौकों और 1 छक्के की मदद से 46 रन की पारी खेली। इस पारी के दौरान उन्होंने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 2000 रन पूरे कर लिए। वह इस फॉर्मेट में 2000 रन आंकड़ा छूने वाले ऑस्ट्रेलिया के दूसरे और दुनिया के दसवें खिलाड़ी बन गए हैं।
फिंच ने जोफ्रा आर्चर द्वारा डाले गए तीसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर चौका जड़कर अपने 2000 रन पूरे किए।