ENG vs AUS: एरॉन फिंच सबसे तेज 2000 T20I रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने,तोड़ा ब्रैंडन मैकुलम का रिकॉर्ड
इंग्लैंड के खिलाफ साउथैम्पटन में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में भले ही ऑस्ट्रेलिया को 2 रन से हार का सामान करना पड़ा। लेकिन टीम के कप्तान एरॉन फिंच ने इस मुकाबले में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर
इंग्लैंड के खिलाफ साउथैम्पटन में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में भले ही ऑस्ट्रेलिया को 2 रन से हार का सामान करना पड़ा। लेकिन टीम के कप्तान एरॉन फिंच ने इस मुकाबले में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
फिंच ने इस मुकाबले में 32 गेंदों में 7 चौकों और 1 छक्के की मदद से 46 रन की पारी खेली। इस पारी के दौरान उन्होंने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 2000 रन पूरे कर लिए। वह इस फॉर्मेट में 2000 रन आंकड़ा छूने वाले ऑस्ट्रेलिया के दूसरे और दुनिया के दसवें खिलाड़ी बन गए हैं।
Trending
फिंच ने जोफ्रा आर्चर द्वारा डाले गए तीसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर चौका जड़कर अपने 2000 रन पूरे किए।
तोड़ा ब्रैंडन मैकुलम का रिकॉर्ड
फिंच टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 2000 रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। फिंच ने 62 पारियों में यह मुकाम हासिल किया है। इस मामले में उन्होंने न्यूजीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने इस आंकड़े को छूने के लिए 66 पारियां खेली थी।
टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 2000 रन बनाने का रिकॉर्ड भारतीय कप्तान विराट कोहली के नाम है। कोहली ने सिर्फ 56 पारियों में यह कारनामा किया था।
Aaron Finch becomes the 2nd fastest batsman to score 2,000+ runs in Men's T20Is (by innings)
— Fox Sports Lab (@FoxSportsLab) September 4, 2020
56 Virat Kohli
62 Aaron Finch
66 Brendon McCullum
68 Martin Guptill
72 Paul Stirling
73 David Warner
77 Rohit Sharma
84 Eoin Morgan
89 Mohammed Hafeez
92 Shoaib Malik#ENGvAUS pic.twitter.com/k0nfeIfM6B