Advertisement
Advertisement
Advertisement

आरोन जोन्स अमेरिका की टीम से बाहर, देश से पहले सीपीएल खेलने को दी थी तरजीह

अमेरिकी क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज़ आरोन जोन्स को क्रिकेट बोर्ड की तरफ से कड़ी फटकार लगी है। जोन्स ने देश से पहले सीपीएल खेलने को तरजीह दी थी जिसके चलते उन्हें अमेरिकी टीम से बाहर कर दिया गया है।

Advertisement
आरोन जोन्स अमेरिका की टीम से बाहर, देश से पहले सीपीएल खेलने को दी थी तरजीह
आरोन जोन्स अमेरिका की टीम से बाहर, देश से पहले सीपीएल खेलने को दी थी तरजीह (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Oct 24, 2024 • 06:06 PM

आजकल दुनियाभर के क्रिकेटर्स फ्रेंचाईजी क्रिकेट के बढ़ते वर्चस्व के चलते अपने देश से पहले विभिन्न प्रकार की टी-20 लीग्स में खेलना पसंद करते हैं लेकिन कई देशों के क्रिकेट बोर्ड इस बात से काफी नाराज हैं और वो अपने खिलाड़ियों को रोकने के लिए कठोर निर्णय भी लेते दिख रहे हैं। अब इस कड़ी में कुछ ऐसा ही अमेरिकी क्रिकेट टीम के साथ भी देखने को मिला है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
October 24, 2024 • 06:06 PM

अमेरिका के धाकड़ खिलाड़ी आरोन जोन्स को शुक्रवार, 25 अक्टूबर से शुरू होने वाली वर्ल्ड कप लीग 2 (WCL-2) त्रिकोणीय सीरीज के लिए यूएसए की टीम से बाहर कर दिया गया है। बोर्ड ने स्टार खिलाड़ी को बाहर करने का फैसला इसलिए किया क्योंकि उन्होंने यूएसए के नामीबिया दौरे के बजाय कैरेबियन प्रीमियर लीग में सेंट लूसिया किंग्स के लिए खेलना चुना था।

Trending

नतीजतन, चयन समिति ने सितंबर में WCL-2 के लिए नामीबिया का दौरा करने वाली टीम में कोई बदलाव नहीं करने का फैसला किया। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, बोर्ड की चेतावनियों की अनदेखी करते हुए जोन्स के कैरेबियन दौरे ने चयन समिति को नाराज़ कर दिया है। उन्होंने स्थानीय खिलाड़ी के रूप में CPL में प्रवेश किया जिसके चलते उन्हें USA क्रिकेट से 'NOC' की आवश्यकता नहीं थी।

जोन्स 2018 में अपने पदार्पण के बाद से ही यूएसए टीम का अभिन्न अंग रहे हैं। इस बीच, उन्होंने CPL में शानदार प्रदर्शन किया और उनके प्रदर्शन ने काफ़ी ध्यान आकर्षित किया। इसके बाद उन्हें T20I सीरीज़ के लिए बुलाया गया, लेकिन रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि ये समय की बात है कि वो सबसे छोटे प्रारूप में अपनी जगह खो देंगे। जोन्स के अलावा, स्कॉटलैंड के खिलाफ यूएसए-ए के लिए नाबाद 167 रन बनाने वाले संजय कृष्णमूर्ति को भी टीम में नहीं चुना गया है।

यूएसए की चुनी गई टीम

Also Read: Funding To Save Test Cricket

मोनांक पटेल (कप्तान), स्मित पटेल, साई तेजा मुक्कमल्ला, मिलिंद कुमार, शायन जहांगीर, एंड्रीज गौस, हरमीत सिंह, नोस्तुश केंजीगे, सौरभ नेत्रवलकर, जुआनॉय ड्रिस्डेल, उत्कर्ष श्रीवास्तव, जसदीप सिंह, शैडली वैन शल्कविक, यासिर मोहम्मद, सुशांत मोदानी

Advertisement

Advertisement