आजकल दुनियाभर के क्रिकेटर्स फ्रेंचाईजी क्रिकेट के बढ़ते वर्चस्व के चलते अपने देश से पहले विभिन्न प्रकार की टी-20 लीग्स में खेलना पसंद करते हैं लेकिन कई देशों के क्रिकेट बोर्ड इस बात से काफी नाराज हैं और वो अपने खिलाड़ियों को रोकने के लिए कठोर निर्णय भी लेते दिख रहे हैं। अब इस कड़ी में कुछ ऐसा ही अमेरिकी क्रिकेट टीम के साथ भी देखने को मिला है।
अमेरिका के धाकड़ खिलाड़ी आरोन जोन्स को शुक्रवार, 25 अक्टूबर से शुरू होने वाली वर्ल्ड कप लीग 2 (WCL-2) त्रिकोणीय सीरीज के लिए यूएसए की टीम से बाहर कर दिया गया है। बोर्ड ने स्टार खिलाड़ी को बाहर करने का फैसला इसलिए किया क्योंकि उन्होंने यूएसए के नामीबिया दौरे के बजाय कैरेबियन प्रीमियर लीग में सेंट लूसिया किंग्स के लिए खेलना चुना था।
नतीजतन, चयन समिति ने सितंबर में WCL-2 के लिए नामीबिया का दौरा करने वाली टीम में कोई बदलाव नहीं करने का फैसला किया। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, बोर्ड की चेतावनियों की अनदेखी करते हुए जोन्स के कैरेबियन दौरे ने चयन समिति को नाराज़ कर दिया है। उन्होंने स्थानीय खिलाड़ी के रूप में CPL में प्रवेश किया जिसके चलते उन्हें USA क्रिकेट से 'NOC' की आवश्यकता नहीं थी।