AB de Villiers becomes father of a baby boy ()
जोहांसबर्ग, 23 जुलाई | साउथ अफ्रीका की वनडे टीम के कप्तान अब्राहम डिविलियर्स पिता बन गए हैं। उनकी पत्नी ने एक बेटे को जन्म दिया है। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर तस्वीर के साथ इसकी जानकारी दी।
फेसबुक पोस्ट मे कहा गया है कि डिविलियर्स की पत्नी डेनिएल डिविलियर्स ने बुधवार को स्वस्थ बेटे को जन्म दिया। डिविलियर्स परिवार ने इस बच्चे का नाम एबी रखा है। डिविलियर्स ने बच्चे के जन्म पर कहा, "हम पर ईश्वर का आशीष है। हम खुश हैं। मां और बच्चा स्वस्थ हैं।"
बच्चे के जन्म के कारण ही डिविलियर्स बांग्लादेश के साथ चटगांव में जारी पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल सके।
(आईएएनएस)