एबी डी विलियर्स ने तूफानी पारी से रचा इतिहास, T20 में ऐसा करने वाले साउथ अफ्रीका के पहले बल्लेबाज बने
16 नवंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। साउथ अफ्रीका की घरेलू टी20 लीग रैम-स्लैम में साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डी विलियर्स ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। टाइटंस की तरफ से खेलते हुए डी विलियर्स ने नाइट्स की टीम
16 नवंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। साउथ अफ्रीका की घरेलू टी20 लीग रैम-स्लैम में साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डी विलियर्स ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। टाइटंस की तरफ से खेलते हुए डी विलियर्स ने नाइट्स की टीम के खिलाफ तूफानी अंदाज मे बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 20 गेंदों में 215 के स्ट्राइकरेट से 43 रन बना डाले। अपनी पारी में उन्होंने 2 चौके और 3 छक्के लगाए।
इस दौरान उन्होंने टी20 क्रिकेट मे अपने 6000 रन भी पूरे कर लिए। क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में ये कारनामा करने वाले वह साउथ अफ्रीका के पहले औऱ दुनिया के 16वें बल्लेबाज हैं।
Trending
दिनेश कार्तिक की वाइफ हैं बेहद खूबसूरत, देखकर दिवाने हो जाएगें आप
इस मुकाबले में टाइटंस की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाए। डीविलियर्स के अलावा हेनरी डेविड्स ने 42 गेंदों में 2 चौके, 3 छक्कों की मदद से 50 और एडेन मार्कराम ने 34 गेंदों में 4 चौके, 1 छक्के की मदद से 50 रन बनाए। जिसके जवाब में नाइट्स की टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 161 रन ही बना सकी।
इससे पहले मुकाबले में डी विलियर्स ने लायंस की टीम के खिलाफ 19 गेंदों में 50 रन की तूफानी पारी खेली थी। जो टी20 क्रिकेट में उनका सबसे तेज अर्धशतक है।
AB de Villiers completes 6000 runs in Twenty20 Cricket. He is the first South African player to reach the milestone. #RamSlamT20 #KNIvTTN
— Sampath Bandarupalli (@SampathStats) November 15, 2017