Advertisement

BREAKING: आरसीबी के फैन्स को लगा झटका, दिग्गज खिलाड़ीपर दूसरे मैच से भी बाहर होने का खतरा

बेंगलुरू, 6 अप्रैल | इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के पहले मैच में हार झेलने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को दूसरे मैच से पहले बुरी खबर सुनने को मिली हैे। टीम के स्टार खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका के अब्राहम

Advertisement
एबी डिविलियर्स, आरसीबी, आईपीएल 2017
एबी डिविलियर्स, आरसीबी, आईपीएल 2017 ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Apr 06, 2017 • 09:51 PM

बेंगलुरू, 6 अप्रैल | इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के पहले मैच में हार झेलने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को दूसरे मैच से पहले बुरी खबर सुनने को मिली हैे। टीम के स्टार खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका के अब्राहम डिविलियर्स के दूसरे मैच में खेलने पर संशय बना हुआ है। वह बुधवार को हुए पहले मैच में भी टीम का हिस्सा नहीं थे। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
April 06, 2017 • 09:51 PM

डिविलियर्स इस समय पीठ की दर्द समस्या से जूझ रहे हैं। वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने डिविलियर्स के हवाले से लिखा है, "मैं मैदान पर आने के उत्सुक हैं, लेकिन मैं तभी खेलूंगा जब सौ फीसदी फिट हो जाऊंगा। अगर आप मैदान पर 90 फीसदी फिटनेस के साथ उतरते हैं तो आप लंबे समय के लिए बाहर जा सकते हैं। मैं अभ्यास में हिस्सा लूंगा और फिर देखूंगा कि मैं खेल सकता हूं या नहीं।" PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

Trending

डिविलियर्स ने हालांकि साफ कह दिया है कि वह विकेटकीपिंग नहीं करेंगे। उन्होंने कहा, "मैं निश्चित तौर पर विकेटकीपिंग नहीं करूंगा। अगर मैंने कीपिंग की तो मैं अगले पांच साल तक नहीं खेल पाऊंगा। मेरी पीठ मुझे इस बात की इजाजत नहीं देती। चैलेंजर्स को अपना दूसरा मैच शनिवार को दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ खेलना है। 

Advertisement

TAGS
Advertisement