टी-20 वर्ल्ड कप में एबी डीविलियर्स की होगी वापसी, साउथ अफ्रीकी T20I टीम में हो सकते हैं शामिल ! Imag (twitter)
17 दिसंबर। साउथ अफ्रीकी टीम के नए कोच मार्क बाउचर ने कोच पद पर आने के बाद कहा है कि वो एबी डीविलियर्स से इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी को लेकर बात करेंगे।
ऐेसे में साउथ अफ्रीकी टेस्ट टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसी ने भी एबी डीविलियर्स को लेकर बात की है और कहा कि 2020 टी-20 वर्ल्ड कप में एबी डीविलियर्स को साउथ अफ्रीकी टीम में शामिल करने को लेकर बात हो रही है।
फाफ डु प्लेसी ने कहा कि फैन्स एबी को टीम में देखना चाहते हैं और उनमें से में कोई अलग नहीं हूं। फाफ डु प्लेसी ने कहा कि एबी से इस बारे में 2 से 3 माह पहले से ही बात हो रही है।