Cricket Image for एबी डी विलियर्स IPL के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में कर सकते हैं वापसी, कोच मार्क बाउच (Image Source: Google)
साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डी विलियर्स (AB de Villiers) का अभी भी इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं। आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2020 से कुछ महीनों पहले डी विलियर्स के साउथ अफ्रीकी टीम में वापसी की बातें सामनें आई थी। हालांकि कोरोना के कारण टूर्नामेंट स्थगित हो गया और मिस्टर 360 क्रिकेटर की वापसी की बातें भी ठंडे बस्ते में चली गई।
अब साउथ अफ्रीका के हेड कोच मार्क बाउचर (Mark Boucher) ने खुलासा किया है कि एबी डी विलियर्स के नेशनल टीम में वापसी की चर्चा अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुई हैं। बाउचर ने बताया कि आईपीएल के लिए रवाना होने से पहले उनकी डी विलियर्स से बात भी हुई थी।
बता दें कि डी विलियर्स आईपीएळ 2021 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेल रहे हैं।