IPL 2020: एबी डी विलियर्स ने रचा इतिहास, साउथ अफ्रीका के लिए 9000 टी-20 रन बनाने वाले पहले क्रिकेटर बने
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के एबी डी विलियर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 24 गेंदों में 1 चौके और 1 छक्के की मदद से 24 रन की पारी खेली। इस पारी के दौरान डी विलियर्स ने टी-20 क्रिकेट में अपने 9000
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के एबी डी विलियर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 24 गेंदों में 1 चौके और 1 छक्के की मदद से 24 रन की पारी खेली। इस पारी के दौरान डी विलियर्स ने टी-20 क्रिकेट में अपने 9000 रन पूरे कर लिए। डी विलियर्स टी-20 क्रिकेट में 9000 रन बनाने वाले साउथ अफ्रीका के पहले क्रिकेटर बन गए हैं।
डी विलियर्स ने हैदराबाद के खिलाफ अपनी पारी में चौथा रन बनाते ही यह रिकॉर्ड। क्रिस गेल (13572), कीरोन पोलार्ड ( 10425), शोएब मलिक ( 10145), ब्रैंडन मैकुलम (9922), डेविड वॉर्नर (9712), विराट कोहली (9324) और एरॉन फिंच (9275) के बाद यह कारनामा करने वाले दुनिया के आठवें खिलाड़ी हैं।
डी विलियर्स ने इस सीजन 13 मैचों में 45.37 की औसत से 363 रन बनाए हैं, जिसमें 27 चौके और 21 छक्के जड़े। इस दौरान उनके बल्ले से 4 अर्धशतक निकले।
Trending
साउथ अफ्रीका के लिए टी-20 में रन बनाने के मामले में कोई भी खिलाड़ी डी विलियर्स के आसपास भी नहीं है। साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में डी विलियर्स के बाद दूसरे नंबर पर डेविड मिलर हैं, जिन्होंने 6900 रन बनाए हैं।
बता दें कि इस सीजन की शुरूआत में ही बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली टी-20 क्रिकेट में 9000 रन बनाने वाले पहले भारतीय क्रिकेट बने थे।