Advertisement
Advertisement
Advertisement

IPL 2020: विराट कोहली ने जीत के बाद कहा,एबी डी विलियर्स आईपीएल के सबसे प्रभावशाली खिलाड़ी

एबी डी विलियर्स (AB de Villiers) ने एक बार फिर शानदार पारी खेल शनिवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सात विकेट से जीत दिला दी। टीम की इस जीत और डी विलियर्स

IANS News
By IANS News October 17, 2020 • 22:49 PM
Virat Kohli
Virat Kohli (Image Credit: BCCI)
Advertisement

एबी डी विलियर्स (AB de Villiers) ने एक बार फिर शानदार पारी खेल शनिवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सात विकेट से जीत दिला दी। टीम की इस जीत और डी विलियर्स के एक और अचंभित करने वाले प्रदर्शन से कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) काफी खुश हैं।

मैच के बाद कोहली ने कहा कि डी विलियर्स इस तरह की स्थितियों के लिए हमेशा तैयार रहते हैं।

Trending


कोहली ने कहा, "आप जब लक्ष्य का पीछा करते हो तो हमेशा दबाव में रहते हो क्योंकि आपको नहीं पता कि डी विलियर्स कितनी गेंदे खेंलेंगे। इसका श्रेय गुरकीरत मान को भी जाता है जो डी विलियर्स के साथ टिके रहे।"

उन्होंने कहा, "डी विलियर्स को फर्क नहीं पड़ता की सामने गेंदबाज कौन है। वह हमेशा वही करते हैं जो वो करना जानते हैं। डी विलियर्स उस तरह के बल्लेबाज हैं जो स्थिति के देखते हैं और उसके हिसाब से खेल को बदलते हैं। मेरी नजरों में वो आईपीएल के सबसे प्रभावशाली खिलाड़ी हैं। अगर वह चलते हैं तो विपक्षी टीम जानती है कि उनकी संभावना कम है।"

इस मैच में डी विलियर्स ने 22 गेंदों पर छह छक्कों और एक चौके की मदद से नाबाद 55 रन बनाए। वह 25 या उससे कम गेंदों पर आईपीएल में अब तक 12 अर्धशतक लगा चुके हैं। डेविड वार्नर भी यह कारनामा 12 बार कर चुके हैं। 


Cricket Scorecard

Advertisement