IND vs ENG 2nd Test: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG Test) के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला विशाखापट्टनम में 2 फरवरी से खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए केएल राहुल (KL Rahul) उपलब्ध नहीं है, ऐसे में फैंस के मन में ये सवाल है कि VIZAG टेस्ट में उन्हें कौन रिप्लेस करेगा। अगर आप भी इस सवाल का जवाब जानना चाहते हैं तो आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका के महान बल्लेबाज़ एबी डी विलियर्स (Ab de Villiers) ने खुद इसका जवाब दिया है।
दरअसल, एबी का मानना है कि सरफराज खान को दूसरे टेस्ट के लिए इंडियन इलेवन में शामिल किया जाना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि सरफराज ने बीते समय में लगातार ही डोमेस्टिक क्रिकेट में प्रदर्शन करके रनों का अंगार लगाया है। डी विलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड की है जिसमें उन्होंने खुलकर इस पर बात की।
उन्होंने सरफराज के बारे में बात करते हुए कहा, 'यह मेरे लिए बहुत रोमांचक है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सरफराज का रिकॉर्ड काफी अच्छा है। अगर कोई इसका हकदार है तो वह निश्चि रूप से सरफराज हैं। उन्होंने 66 पारियां खेली है और 3912 रन बनाए हैं। उनका औसत 69.85 का है। वो 14 शतक और 11 अर्धशतक मार चुके हैं। ये सामान्य नहीं है।' डी विलियर्स ने ये भी कहा कि मुझे उम्मीद है कि सरफराज को टीम में मौका मिलेगा और रजत पाटीदार भी अच्छा खेल रहे हैं।