एबी डी विलियर्स की भविष्यवाणी, ये टीम जीतेगी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले कई दिग्गज अपनी भविष्यवाणी कर चुके हैं और अब एबी डी विलियर्स ने भी अपनी भविष्यवाणी की है।
बहुप्रतीक्षित वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 लगभग कुछ ही घंटे दूर है। भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही इस फाइनल मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इस फाइनल में कौन सी टीम बाज़ी मारेगी ये तो कहना फिलहाल मुश्किल है लेकिन कई क्रिकेट विशेषज्ञ अपनी भविष्यवाणियों के साथ आए हैं और संभावित विजेता टीम को चुना है।
इन सबके बीच, दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज एबी डिविलियर्स ने भी अपनी भविष्यवाणी करके टूर्नामेंट को जीतने वाली पसंदीदा टीम को चुना है। Jio Cinema पर एक शो के दौरान, डिविलियर्स ने रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली टीम को WTC 2023 के संभावित चैंपियन के रूप में चुना है। डी विलियर्स ने कहा, "ये कहना बहुत मुश्किल है कि पसंदीदा कौन है। दोनों टीमें पिछले कुछ समय से ज्यादा टेस्ट क्रिकेट नहीं खेल रही हैं, लेकिन मैं ये कह सकता हूं कि भारत ने ओवल में अपने आखिरी टेस्ट मैच में इंग्लैंड की इस बेहद मजबूत टीम के खिलाफ जीत दर्ज की है। वो इससे थोड़ा आत्मविश्वास ले रहे होंगे।”
Trending
आगे बोलते हुए डी विलियर्स ने कहा, “मुझे लगता है कि टेस्ट मैच के पांचवें दिन भारत टॉप पर पहुंच जाएगा। मुझे लगता है कि ये सभी तरह से जा सकता है। ये बल्लेबाजी के लिए अच्छा विकेट है लेकिन मुझे लगता है कि टेस्ट मैच के आखिर के सेशन में भारतीय स्पिनर खेल में आएंगे।"
AB de Villiers Predicts The Winner Of World Test Championship Final Between India And Australia pic.twitter.com/ZX5sXxc5Ak
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) June 6, 2023
Also Read: किस्से क्रिकेट के
आपको बता दें कि इस महामुकाबले से पहले भी भारत और ऑस्ट्रेलिया एक दूसरे के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल चुके हैं। भारत में हुई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 के दौरान भारत ने 2-1 से जीत हासिल की थी। ऐसे में भारतीय टीम उस जीत को याद करते हुए आत्मविश्वास से भरी होगी। हालांकि, डी विलियर्स की भविष्यवाणी से परे कुछ दिग्गजों का मानना है कि इस मैच में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी होगा ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि ओवल की पिच किस टीम को ज्यादा मददगार साबित होती है।