डि विलियर्स के तूफान में उड़े कैरेबियाई और क्रिकेट वर्ल्ड में टूटे कई रिकॉर्ड
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में वेस्टइंड़ीज के खिलाफ चल रहे मुकाबले में साउथ अफ्रीका के कप्तान औऱ धाकड़ बल्लेबाज एबी डि विलियिर्स ने रिकॉर्ड्स की बरसात कर
27 फरवरी/सिडनी (CRICKETNMORE) । सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में वेस्टइंड़ीज के खिलाफ चल रहे मुकाबले में साउथ अफ्रीका के कप्तान औऱ धाकड़ बल्लेबाज एबी डि विलियिर्स ने रिकॉर्ड्स की बरसात कर दी और कैरेबियाई टीम के सामनें 408 रन का विशाल लक्ष्य खड़ा कर दिया । डि विलियर्स ने नाबाद 162 रन की पारी खेली और वन डे क्रिकेट औऱ वर्ल्ड कप में कई नए रिकॉर्ड्स स्थापित किए
सबसे तेज 150 रन
Trending
डि विलियर्स ने 66 गेंदों में नाबाद 162 रन की पारी खेली जिसमें 17 चौके और 8 छक्के शामिल थे। डि विलियर्स ने केवल 64 गेदों में 150 रन पूरे किए। यह वन डे के इतिहास में सबसे तेज 150 रन हैं। इससे पहले श्रीलंका के सनथ जयूसर्या ने 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स के मैदान पर 95 गेदों में 150 रन बनाए थे।
वर्ल्ड कप में दूसरा सबसे तेज अर्धशतक
डि विलियर्स ने वर्ल्ड कप का दूसरा सबसे शतक मारनें वाले खिलाड़ी भी बन गए। उन्होंने 52 गेदों में अपना शतक पूरा किया। वह आयरलैंड के केविन ओ ब्रायन के 50 गेदों में शतक का रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए। डि विलियर्स ने अपनी आखिरी 17 गेदों में 6 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 68 रन बनाए।
जरूर पढ़ें : ये मेरी आखिरी वर्ल्ड कप
ऑस्ट्रेलिया में पहली बार 400
डि विलियर्स की बेहतरीन पारी के चलते साउथ अफ्रीका ने 5 विकेट के नुकसान पर 408 रन बनाए। वन डे क्रिकेट के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया में पहली बार किसी टीम ने 400 का आकड़ा पार किया हैं वहीं यह वर्ल्ड कप का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर भी है। वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा टीम स्कोर का रिकॉर्ड भारत के नाम है जो उसने 2007 वर्ल्ड कप में बरमूडा के खिलाफ बनाए थे।