Advertisement

डीविलियर्स गुलाबी यूनिफॉर्म पहनकर कोहली के सपने को तोड़ सकते हैं, पिंक वनडे में रिकॉर्ड है कमाल का

9 फरवरी, (CRICKETNMORE)। भारत औऱ साउथ अफ्रीका के बीच शनिवार (10 फरवरी) को जोहन्सबर्ग के न्यू वांडरर्स स्टेडियम में चौथा वनडे मैच खेला जाएगा। भारत छह वनडे मैचों की सीरीज में 3-0 से आगे हैं और इस मैच में उसकी नजरें

Advertisement
 एबी डीविलियर्स
एबी डीविलियर्स ()
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Feb 09, 2018 • 11:00 PM

9 फरवरी, (CRICKETNMORE)। भारत औऱ साउथ अफ्रीका के बीच शनिवार (10 फरवरी) को जोहन्सबर्ग के न्यू वांडरर्स स्टेडियम में चौथा वनडे मैच खेला जाएगा। भारत छह वनडे मैचों की सीरीज में 3-0 से आगे हैं और इस मैच में उसकी नजरें साउथ अफ्रीका में पहली सीरीज जीतने पर होगी। 

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
February 09, 2018 • 11:00 PM

 क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

Trending

दूसरी तरफ मेजबान तरफ मेजबान साउथ अफ्रीका सीरीज में पहली जीत हासिल कर अपना खोया आत्मविश्वास वापस हासिल करने उतरेगी। इस मुकाबले में साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी अपनी परंपरागत हरी ड्रेस की बजाए पिंक  (गुलाबी) रंग की ड्रेस पहनकर मैदान पर उतरेंगे। ऐसा ब्रेस्ट कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए किया जाएगा । 

दिलचस्प बात यह है कि साउथ अफ्रीका ने जब भी पिंक ड्रेस पहनकर 4 वनडे मैच खेले हैं और उसे सभी मैचों में जीत हासिल हुई है। शनिवार को होने वाले मुकाबले में भी वह अपने इस जीत के सिलसिले को जारी रखना चाहेगी। 

भारत- साउथ अफ्रीका में पहले भी हुआ है पिंक वनडे

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहले भी पिंक वनडे मैच खेला जा चुका है। इससे पहले 5 दिसंबर 2013 को  जोहान्सबर्ग में ही दोनों टीमों के बीच पिंक वनडे मैच खेला गया था। जिसमें टीम इंडिया को 141 रन की करारी हार का सामना करना पड़ा था। 

मिस्टर 360 एबी डी विलियर्स के लिए शुभ रहा है 'पिंक'

उंगली की चोट के कारण पहले तीन वनडे मैचों से बाहर हुए एबी डी विलियर्स की टीम में वापसी हुई है। डी विलियर्स का पिंक वनडे मैच में रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है। 3 साल पहले उन्होंने इस रंग की ड्रेस में ही खेलते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे क्रिकेट इतिहास का सबसे तेज शतक बनाया था। 

इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका की टीम ने 439 रन बनाए थे, जो वनडे क्रिकेट में उनका सबसे बड़ा स्कोर है। 

डी विलियर्स ने पिंक ड्रेस में अब तक खेले गए 4 वनडे मैचों में 97.5 की औसत और 174.88 के शानदार स्ट्राइक रेट से 390 रन बनाए हैं। 

डी विलियर्स लिमिटेड ओवर क्रिकेट के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में एक हैं और अकेले दम पर अपनी टीम को मैच जीता सकते हैं। अपने घर में लिमिटेड ओवर क्रिकेट के सबसे खराब समय से गुजर रही साउथ अफ्रीकी टीम को डी विलियर्स की मौजूदगी से मजबूती मिलेगी। साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज अब तक कलाई के स्पिनर यजवेंद्र चहल औऱ कुलदीप यादव की जोड़ी के आगे बेबस नजए हैं।

 क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

इन दोनों ने मिलकर अब तक इस सीरीज में 21 विकेट लिए हैं। डी विलियर्स अपनी तकनीक और अनुभव के चलते चहल औऱ यादव को अच्छे तरीके से खेल पाएंगे। अगर वह क्रीज पर कुछ समय रुकेंगे तो दूसरे बल्लेबाजों को रन बनाने में मदद मिलेगी।

देखन होगा की पिंक इस बार भी डी विलियर्स के लिए शुभ साबित होता है और वह अपनी टीम को जीत दिला पाते हैं या नहीं।

Advertisement

Advertisement