IPL 10 में आखिरी मैच से पहले विराट कोहली के लिए आई बुरी खबर, एबी डी विलियर्स ने छोड़ा साथ
9 मई, नई दिल्ली। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर के दिग्गज बल्लेबाज एबी डी विलियर्स आईपीएल 10 छोड़कर वापस अपने वतन साउथ अफ्रीका लौट गए हैं। आरसीबी को इस आईपीएल में अभी एक मैच औऱ खेलना है लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों
9 मई, नई दिल्ली। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर के दिग्गज बल्लेबाज एबी डी विलियर्स आईपीएल 10 छोड़कर वापस अपने वतन साउथ अफ्रीका लौट गए हैं। आरसीबी को इस आईपीएल में अभी एक मैच औऱ खेलना है लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों ते लिए साउथ अफ्रीका के वन डे टीम के कप्तान डी विलियर्स को वापस लौटना पड़ा।
एबी डिविलियर्स ने ट्विटर पर लिखा, आईपीएल 2017 निराशाजनक रहा, अगले साल के लिए कुछ कड़े सबक सीखे, जून में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी से पहले घर पहुंचकर फैमिली के साथ खुश हूं।’ PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
Trending
पिछले साल की रनरअप रही आरसीबी के लिए आईपीएल 2017 काफी निराशाजनकर रहा और अब तक खेले गए 13 मैचों में उसे 10 में हार का सामना करना पड़ा है औऱ एक मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ा।
केदार जाधव बेंगलौर की टीम के सबसे सफल बल्लेबाज रहे, उन्होंने 12 पारियों में आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा 255 रन बनाए। इसके अलावा कोहली ने 9 पारियों में 250 रन और एबी डी विलियर्स ने 9 पारियों में 216 रन बनाए। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
कोहली की टीम आरसीबी इस आईपीएल में अपना आखिरी मैच 14 मई को फिरोजशाह कोटला में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ खेलेगी।
A disappointing #IPL2017. Some tough lessons learnt that we take in to next year! Happy to be home with the family before the #CT17 in June.
— AB de Villiers (@ABdeVilliers17) May 8, 2017