एबी डी विलियर्स ने की भविष्यवाणी ये टीम बनेगी चैंपियंस ट्रॉफी की चैंपियन
14 जून,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत के खिलाफ हार ग्रुप स्टेज से बाहर होने के बाद से साउथ अफ्रीका के कप्तान एबी डी विलियर्स काफी निराश है। हार के 48 घंटे बीतने के बाद उन्होंने अपने फैंस से अपने प्रदर्शन के
14 जून,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत के खिलाफ हार ग्रुप स्टेज से बाहर होने के बाद से साउथ अफ्रीका के कप्तान एबी डी विलियर्स काफी निराश है। हार के 48 घंटे बीतने के बाद उन्होंने अपने फैंस से अपने प्रदर्शन के लिए मांफी मांगी और बताया कि उनसे कहा लगती हुई। साथ ही उन्होनें चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के लिए अपनी फेवरेट टीम का खुलासा किया है।
डी विलियर्स ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर वीडियो के जरिए अपनी बातें सामनें रखी।
डी विलियर्स ने कहा “ हैलो दोस्तो, भारत के खिलाफ मिली हार को 48 घंटे हो चुके हैं। अब हम पीछे देखते हैं तो पता चलता है कि हमनें बल्ले से बहुत खराब प्रदर्शन किया। हमने भारत और पाकिस्तान के खिलाफ दो छोटे स्कोर बनाए। हम अपने गेंदबाजों को वो स्कोर नहीं दे पाए जिसका वह बचाव कर सकें। यह बहुत निराशाजनक था। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
Trending
डी विलियर्स ने आगे कहा कि " इंग्लैंड चैंपियंस ट्रॉफी जीतने की प्रबल दावेदार है। मेजबान टीम बहुच अच्छा क्रिकेट खेल रही है और टूर्नामेंट की सबसे संतुलित टीम है। उनके सामनें कई अड़चनें आएंगी लेकिन मेरा मानना है कि इंग्लैंड चैंपियंस ट्रॉफी जीतनें की प्रबल दावेदार है।
उन्होंने आगे बताया कि पूरी साउथ अफ्रीकी टीम इंग्लैंड के खिलाफ 21 जून से शुरू होन वाली टी20-इंटरनेशनल सीरीज के लिए जमकर अभ्यास कर रही है। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
आपको बता दें कि टूर्नानेंट से पहले वर्ल्ड की नंबर 1 टीम साउथ अफ्रीका अंतिम चार स्थान के लिए फेवरेट थी लेकिन वह ग्रुप स्टेज के अपने तीन मैचों मे से सिर्फ 1 ही जीत सकी और ग्रुप स्टेज से ही बाह हो गई।
यहां देखें एबी डी विलियर्स का वीडियो