AB de Villiers (© IANS)
25 फरवरी,(CRICKETNMORE)। इंटनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके साउथ अफ्रीका के महान बल्लेबाज एबी डी विलियर्स दुनियाभर की टी-20 लीग में धमाल मचा रहे हैं औऱ अब वो एक और टी-20 टूर्नामेंट में अपना जलवा दिखाएंगे। क्रिकबज की खबर के अनुसार अगले टी-20 ब्लास्ट के लिए मिडलसेक्स काउंटी क्रिकेट क्लब ने डी विलियर्स को अपनी टीम में शामिल किया है। हालांकि क्लब ने अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है।
मिडलसेक्स की टीम पिछले सीजन में 14 में से सिर्फ 2 मैच जीतकर अपने ग्रुप में सबसे नीचे रही थी। अब डी विलियर्स के आने से टीम को मजबूती मिलेगी।
साल की शुरूआत में बांग्लादेश प्रीमियर लीग में धमाल मचाने के बाद डी विलियर्स फिलहाल पाकिस्तान सुपर लीग में खेल रहे हैं। इसके बाद वो 23 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के साथ जुड़ेगे।