एबी डीविलियर्स ने साउथ अफ्रीकी टीम की कप्तानी से दिया इस्तीफा, कारण जानकर दंग रह जाएगें
13 दिसंबर, केपटाउन (CRICKETNMORE)। क्रिकेट के दुनिया के सबसे बड़े विस्फोटर बल्लेबाज एबी डीविलियर्स ने साउथ अफ्रीका की कप्तानी पद से इस्तीफा दे दिया है। आपको बता दें कि जनवरी में डीविलियर्स ने साउथ अफ्रीका के लिए कप्तान का पद
13 दिसंबर, केपटाउन (CRICKETNMORE)। क्रिकेट के दुनिया के सबसे बड़े विस्फोटर बल्लेबाज एबी डीविलियर्स ने साउथ अफ्रीका की कप्तानी पद से इस्तीफा दे दिया है। आपको बता दें कि जनवरी में डीविलियर्स ने साउथ अफ्रीका के लिए कप्तान का पद संभाला था । उसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों में डीविलियर्स ने कप्तानी की थी।
VIDEO: देखिए स्टीव स्मिथ की शातिर चाल, न्यूजीलैंड बल्लेबाजों को जाल बिछाकर पवेलियन की राह दिखाई
लेकिन इसके तुरंत बाद एबी चोट के कारण टीम से बाहर हो गए जिसके कारण एबी डीविलियर्स की जगह फाफ डु प्लेसिस को टीम का कप्तान बना दिया गया। एबी डीविलियर्स ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर साउथ अफ्रीका क्रिकेट के माध्यम से इस बात की घोषणा की।
Trending
अपने घोषणा पत्र में डीविलियर्स ने लिखा है कि “ हर खिलाड़ी के लिए अपने देश का नेतृत्व करना गर्व की बात है, मेरे लिए भी साउथ अफ्रीका की कप्तानी करना गर्व की बात है लेकिन चोट के कारण मैं लगातार 2 महत्वपूर्ण सीरीज से टीम से बाहर रहा हूं। अभी भी मैं अगली सीरीज के बारे में कुछ कह नहीं सकता हूं । अभी हाल ही में फाफ की कप्तानी में टीम ने शानदार खेल दिखाया है। मुझे लगता है कि टीम के लिए फाफ का कप्तान बने रहना बिल्कुल सही है।
VIDEO: कोहली का बदला लिया अश्विन ने, जेम्स एंडरसन को मैदान पर आते ही लगाई फटकार
मैं फाफ के पिछले 20 सालों से जानता हूं। हम दोंनों ने एक ही स्कूल के लिए क्रिकेट खेला करते थे। यदि फाफ साउथ अफ्रीकी टीम की कप्तानी आगे भी इसी तरह से करना चाहते हैं तो मेरा उनको सपोर्ट है।“ एबी डीविलियर्स के ऐसे बयान के बाद साउथ अफ्रीकी क्रिकेट के फिलहाल फाफ डु प्लेसिस को टीम के कप्तानी पद पर बने रहने दिया है।