Cricket Image for डेल स्टेन ने बुमराह को लेकर किया ट्वीट, ख़फा हो गए साथी एबी डी विलियर्स (Image Source: Google)
हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके दक्षिण अफ्रीका के महान तेज़ गेंदबाज़ एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। हालांकि, इस बार उनके सुर्खियों में रहने का कारण उनका एक ट्वीट है जिससे उनके साथी रहे एबी डी विलियर्स काफी नाखुश नजर आए।
दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट में जीत के बाद टीम इंडिया के गेंदबाजों की चौतरफा तारीफ की जा रही है। डेल स्टेन (Dale Steyn) भी टीम इंडिया की तारीफ करने से पीछे नहीं रहे। हालांकि, इस दौरान डेल स्टेन ने एक ऐसा ट्वीट किया जिससे उनके ही साथी खिलाड़ी रहे एबी डीविलियर्स नाखुश नजर आए।
डेल स्टेन ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, 'बल्लेबाज केवल दर्शकों का मनोरंजन करते हैं लेकिन गेंदबाज आपको मैच जीताते हैं।'