एबी डिविलियर्स ()
मई 18, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): आईपीएल 2016 में अपनी बैटिंग से धमाल मचा रहे मिस्टर 360 क्रिकेटर के नाम से मशहूर एबी डिविलियर्स ने पीएम मोदी से मिलने की इच्छा जाहिर की है।
दरअसल आरसीबी के डिजिटल टीम मेंबर मिस्टर नाग ने इंटरव्यू के दौरान डिविलियर्स से पूछा कि आपका ज्यादा वक्त इन दिनों भारत में व्यतित हो रहा है, तो आप इंडियन सिटीजनशिप क्यों नही ले लेते?
डिविलियर्स ने बड़े ही चुटकिले अंदाज में इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि इंडियन सिटीजनशिप के लिए मुझे जल्द प्रधानमंत्री मोदी से बात करनी चाहिए।