Abu Dhabi Knight Riders vs Dubai Capitals, ILT20 Dream 11 Team
ILT20 का 22वां मुकाबला अबू धाबी नाइट राइडर्स (Abu Dhabi Knight Riders) और दुबई कैपिटल्स (Dubai Capitals) के बीच सोमवार (30 जनवरी) को शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में अब तक इन दोनों ही टीमों ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। पॉइंट्स टेबल पर दुबई कैपिटल्स 7 में से 2 जीत के साथ पांचवें पायदान पर है। वहीं अबू धाबी नाइट राइडर्स सात में से एक भी मैच नहीं जी सकी है।
इस मुकाबले में रोवमैन पॉवेल का कप्तान के तौर पर चुनाव किया जा सकता है। पॉवेल ने 7 मैचों में 266 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 171.61 का रहा है। इस कैरेबियाई खिलाड़ी ने पांच विकेट भी झटके हैं। पॉवेल के अलावा जो रूट और रॉबिन उथप्पा दुबई कैपिटल्स टीम से टॉप पिक होंगे। आंद्रे रसल को उपकप्तान बनाया जा सकता है। रसल के नाम 6 इनिंग में 141 रन दर्ज हैं। रसल ने 4 विकेट चटकाए हैं।
