अफगानिस्तान के अब्दुल मलिक ने इंटरनेशनल डेब्यू पर बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, 143 सालों में पहली बार हुआ ऐसा
अफगानिस्तान के युवा ओपनिंग बल्लेबाज अब्दुल मलिक (Abdul Malik) ने जिम्बाब्वे के खिलाफ आबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इस मुकाबले में टॉस जीतकर...
अफगानिस्तान के युवा ओपनिंग बल्लेबाज अब्दुल मलिक (Abdul Malik) ने जिम्बाब्वे के खिलाफ आबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
इस मुकाबले में टॉस जीतकर अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और डेब्यू कर कर रहे 22 साल के अब्दुल मलिक मैच की पहली ही गेंद पर तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुज़ारबानी के हाथों बोल्ड हो गए।
Trending
मलिक एक टेस्ट मैच की पहली गेंद पर बोल्ड होने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इस फॉर्मेट के 143 सालों के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है। साथ ही यह उनके इंटरनेशनल करियर की भी पहली गेंद थी।
Abdul Malik is the first ever player 'bowled' on the first ball of a Test match, which is also the first ball in his Test career. #AFGvZIM
— Kausthub Gudipati (@kaustats) March 2, 2021
इसके अलावा वह टेस्ट इतिहास के तीसरे खिलाड़ी हैं तो डेब्यू मैच में पहली गेंद पर आउट हुए हैं। इससे पहले साउथ अफ्रीका के जिमी कुक 1992 में भारत के खिलाफ और उसके बाद 2001 में वेस्टइंडीज के लियोन गैरिक 2001 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने टेस्ट डेब्यू पर पहली गेंद पर आउट हो गए थे।
Wicket off the 1st ball of an inaugural Test between 2 teams
— Andrew Samson (@AWSStats) March 2, 2021
SA v Ind J Cook out to Kapil Dev Durban 1992
Ban v WI Hannan Sarkar out to P Collins Dhaka 2002
Afg v Zim Abdul Malik out to B Muzarabani Abu Dhabi 2021
हालांकि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में मलिक का रिकॉर्ड अच्छा रहा है। उन्होने 18 मैच की 31 पारियों में 46.10 की औसत से 1383 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक और 7 अर्धशतक शामिल हैं।
बता दें कि अफगानिस्तान ने अपना पहला टेस्ट मैच जून 2018 में भारत के खिलाफ खेला था। यह अफगानिस्तान की टीम का सिर्फ पांचवां टेस्ट मुकाबला है। स्टार स्पिनर राशिद खान चोटिल होने के कारण पहले टेस्ट में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं है। पहली बार अफगानिस्तान की टीम उनके बिना टेस्ट मैच खेल रही है।